ETV Bharat / state

दुमका पुलिस लाइन में झंडा फहराएंगे राज्यपाल रमेश बैस, झंडोत्तोलन के लिए तैयारी पूरी

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुमका में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in Dumka) झंडा फहरायेंगे. पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन (Flag hoisting at Police Line Ground) के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. झंडा फहराने के बाद राज्यपाल रमेश बैस परेड का निरीक्षण भी करेंगे.

दुमका: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुमका में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in Dumka) झंडा फहराएंगे. झंडोत्तोलन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा. दुमका को जब से झारखंड की उप-राजधानी बनाया गया तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि स्वतंत्रता दिवस पर गवर्नर और गणतंत्र दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री आकर झंडा फहराते हैं.

ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका की हडसन नदी पर खादी से बने तिरंगे का 'फ्लाई-पास्ट' आकर्षण का केंद्र होगा

राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी: दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कई राउंड बैठक कर चुके हैं. हालांकि अभी तक राज्यपाल का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि वे 14 अगस्त को दुमका आ जाएंगे और 15 अगस्त को देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. उपायुक्त ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रखा है कि 15 अगस्त को नौ बजे सुबह झंडोत्तोलन होगा. सुबह से ही पुलिस लाईन जाने वाले रास्ते मे बैरिकेडिंग की जाएगी.

झारखंड पुलिस सहित 12 प्लाटून होंगे शामिल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस पैरेड का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, झारखंड पुलिस, जैप समेत 12 प्लाटून मौजूद रहेंगे. दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे. राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं राजभवन से कार्यक्रम स्थल मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मी लगाया जायेंगे. 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल (Full dress final Rehearsal) रिहर्सल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.