ETV Bharat / state

Dumka News: एसकेएमयू दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विद्यार्थियों को जवाबदेह बनने की दी सलाह

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:31 PM IST

दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को डिग्री प्रदान की. साथ ही कहा कि आगे चलकर वो देश के लिए जवाबदेह बनें.

Governor attended SKMU convocation
Governor attended SKMU convocation

देखें वीडियो

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने आज अपना सातवां दीक्षांत समारोह मनाया. झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने 111 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान की. इस मौके पर राज्यपाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि आपको आने वाले भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. आप खूब प्रगति करें. अपने परिवार, समाज, देश के प्रति जवाबदेह बने. आपको इस सोसाइटी ने जो दिया है उसे वापस करें. उन्होंने कहा कि आज जो आपको मेडल दिया जा रहा है, डिग्रियां दी जा रही है, यह एक शुरुआत है. आपकी चुनौतियां अब शुरू हो रही है. जिसका आप बखूबी सामना करें यह मेरी शुभकामनाएं हैं.

ये भी पढ़ेंः 'मैं ब्रिटिश गवर्नर नहीं जो शासन करते थे! मैं भारतीय गवर्नर हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'

गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करेंः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप काफी तरक्की करें लेकिन आप तो सहृदय बने, मददगार बने. समाज के जो गरीब हैं, वंचित हैं, उनके प्रति सहृदयता और मदद करने की प्रवृत्ति सदैव रखें. उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय जो संथाल परगना में स्थापित है, यह वीरों की भूमि है. जहां से सिदो कान्हू जैसे वीर योद्धाओं ने अपने समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर किया.

तेज़ी से बढ़ रहा है हमारा देशः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है. पूरे विश्व में हम लोग पांचवीं आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारा देश युवाओं का देश है. जहां की आधे से अधिक आबादी युवाओं की है. यह देश की बड़ी पूंजी है.

कौन कौन थे उपस्थितः एसकेएम यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ सोनाझरिया मिंज, रजिस्ट्रार प्रो.संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक जय कुमार साह सहित विश्विद्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 23, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.