ETV Bharat / state

दुमका: मशरूम की खेती किसान से हो रहे आत्मनिर्भर, सरकार से सहायता की अपील

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:25 AM IST

दुमका जिला में लगवा बंजरिया गांव के किसान नई तकनीक से मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं. यहां के किसानों का कहना है कि अगर हम लोगों को सरकारी सुविधा मिले तो मशरूम उत्पादन में झारखंड में अव्वल आ सकते हैं. लेकिन सरकार की ओर से ना कोई सहायता मिल रही है और ना ही उत्पादित फसल के लिए बाजार उपलब्ध करा रही है.

farmers-cultivating-mushrooms-with-new-technology-in-dumka
मशरूम उत्पादन

दुमका: जिला के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के भालकी पंचायत अंतर्गत लगवा बंजरिया गांव के किसान मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं. यहां के कई किसान नई तकनीक से मशरूम की खेती कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
मशरूम उत्पादन में हो रहे सफलदुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हल्की पंचायत के लगवा बंजरिया गांव के कई प्रगतिशील किसान नई प्रणाली से मशरूम की खेती कर रहे हैं. कृषि के क्षेत्र में अपना रोजगार ढूंढ रहे भालकी पंचायत के लगवाबंजरिया गांव के युवा किसानों ने मशरूम उत्पादन कर सफल हो रहे हैं.

क्या कहते हैं किसान
तकनीक का इस्तेमाल कर हम लोग भरपूर मशरूम उगा रहे है, पर सरकार की ओर से हम लोगों को कोई सहायता प्राप्त नहीं हो रही है. बावजूद इसके महंगे बीज एवं अन्य संसाधनों को जुटाकर खाली पड़े मकान के कमरों में मशरूम की फसल तैयार कर रहे हैं और उपज भी अच्छा हो रहा है, लेकिन सरकारी सहायता नहीं मिल पाने से हम लोगों को परेशानी हो रहा है. सरकारी प्रशिक्षण प्राप्त इन किसानों ने सरकार से फार्म हाउस, बीज, दवाई और मशरूम की बिक्री की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अधिकतम किसान जुड़ सके और अपना स्वयं का रोजगार कर सके.

इसे भी पढ़ें-रांचीः तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, बना देश का पहला नगर निगम

किसानों ने बताया कि तैयार फसलों की बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें पौने दामों में स्थानीय स्तर पर मशरूम बेच रहे हैं, जिससे लागत के अनुरूप उन्हें समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने सरकार से और कृषि विभाग से मांग की है कि अगर हम किसानों को सरकार उचित दाम पर भी बीज, खाद और उत्पादित फसल को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध करा दें तो हम लोग मशरूम उत्पादन में क्रांति ला सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.