ETV Bharat / state

Dumka Police Action: दुमका में नकली तेल और चायपत्ति निर्माण का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगा मार्केट में की जाती थी सप्लाई

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

झारखंड की उपराजधानी दुमका में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर उसकी बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना की पुलिस की छापेमारी में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. कैसे और कहां तैयार किया जाता था नकली सामान जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

दुमका: दुमका के नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर मोहल्ला के एक घर में अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. दरअसल घर में अवैध तरीके से नारियल तेल और चायपत्ति का निर्माण किया जाता था और उसपर ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगा कर बेचा जाता था. पुलिस ने गुप्स सूचना पर छापेमारी की तो मामला उजागर हुआ. घर में नकली नारियल तेल और चायपत्ति का निर्माण किया जा रहा था.

ये भी पढे़ं- Dumka Police Action: दुमका में बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक के साथ पिस्टल और गोलियां भी बरामद

नकली माल तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का लेवल लगा कर की जाती थी बिक्रीः दरअसल, नगर थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रसिकपुर में प्रदीप शर्मा के घर पर नकली नारियल तेल और चायपत्ति की पैकेजिंग कर उसकी बिक्री बाजार में की जा रही है. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने मामले में एक टीम गठित की और प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

आठ बोरी नारियल तेल और चायपत्ति जब्तः पुलिस ने छापेमार के क्रम में प्रदीप शर्मा के घर से आठ बोरी नारियल तेल और चायपत्ति जब्त की है. कुछ बोरी में पैक बोतल है, जबकि कुछ में खाली बोतल है. इसके साथ ही ब्रांडेड कंपनी का रेपर और पैकेजिंग मशीन भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस सभी नकली उत्पादों को जब्त कर नगर थाना में रखवा दिया है. अभी उत्पादों की गिनती की जा रही है.

पुलिस मामले कर रही है गहन छानबीनः इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में पुलिस अभी कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है. जैसे किस तरह से यह गोरखधंधा संचालित हो रहा था, इसमें कौन-कौन शामिल हैं, कहां पर माल खपाया जाता था, रैपर-बोतल वगैरह कहां से लाए जा रहे थे. इन सारे सवालों पर बुधवार को पर्दा उठाया जाएगा. साथ ही गोरखधंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसके पहले भी नकली उत्पाद बनाने का दुमका में हो चुका है भंडाफोड़: हम आपको बता दें कि दुमका में यह पहला मामला नहीं है जब ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान तैयार किया जाता है और उसे दुकानों में खपाया जाता है. इसके पहले भी दुमका जिले के अलग-अलग थानों में इस तरह की बरामदगी हो चुकी है. नकली सामानों का गोरखधंधा करने वाले लोग बीच-बीच में पुलिस की दबिश से अपना कारोबार छोड़ देते हैं, लेकिन जैसे ही थोड़ी सी ढील मिलती है फिर से गोरखधंधा में जुट जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.