ETV Bharat Impact: प्रशासन की टीम पहुंची लकड़जोरिया गांव, बदहाली का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:57 PM IST

ETV Bharat Impact Administration team reached Lakdjoria village

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat Impact) हुआ है. प्रशासन की टीम लकड़जोरिया गांव (Lakdjoria Village) पहुंची और जल्द गांव में विकास से जुड़े काम करने का आश्वासन दिया गया है.

दुमका: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat Impact) हुआ है. हमने एक सप्ताह पहले यह खबर प्रकाशित थी कि दुमका जिले के जामा प्रखंड के लकड़जोरिया गांव (Lakdjoria Village) की स्थिति अत्यंत बदहाल है. न सड़क, न पानी और न ही अन्य बुनियादी सुविधाए. आलम यह है कि इस दूसरे गांव के लोग अपने पुत्र-पुत्री की शादी करने से कतराते हैं. जबकि यह गांव झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्रवधू सीता सोरेन के जामा विधानसभा क्षेत्र का एरिया है.

ये भी पढ़ें- यहां दूल्हा बनने के लिए करना पड़ता है इंतजार, सरकार है इसकी जिम्मेदार

जिला प्रशासन ने लिया त्वरित संज्ञान: लकड़जोरिया गांव (Lakdjoria Village) की बदहाली का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है. जिले के उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी (DDC Karn Satyarthi) कई जिला जिला और प्रखंड स्तर और कई अधिकारियों को लेकर लकड़जोरिया गांव पहुंचे. यहां पहुंच उन्होंने एक चौपाल का आयोजन कर गांव के लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याओं को जाना. लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. उपविकास आयुक्त ने आश्वासन दिया कि क्रमबद्ध तरीके से आपकी सारी समस्याओं का निराकरण होगा.

उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी

क्या कहते हैं उप विकास आयुक्त: दुमका उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि हमने लकड़जोरिया गांव जाकर वहां की समस्याओं को जाना. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी जो समस्या सड़क का न होना है. उसका हल निकालने के लिए तत्काल अभियंता को इसका डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. यहां बहुत जल्द सड़क निर्माण हो जाएगा. साथ ही पानी की समस्या के समाधान हेतू पेयजल विभाग को तीन सप्ताह का समय दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द लोगों को राहत प्रदान की जाएगी.

Last Updated :Aug 5, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.