ETV Bharat / state

झारखंड में 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सीएम के करीबी मिकी झा और पीएचईडी के ठेकेदार विनोद लाल के घर भी रेड

author img

By

Published : May 30, 2023, 10:27 AM IST

Updated : May 30, 2023, 10:53 AM IST

झारखंड में एक बार फिर से ईडी ने दबिश दी है. मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले मिकी झा और पीएचईडी के ठेकेदार बिनोद लाल के ठिकाने पर रेड की गई है.

ED raids on Mickey Jha and PHED contractor
ED raids on Mickey Jha and PHED contractor

दुमका: झारखंड में एक बार फिर से ईडी ने धमक दी है. ई़डी ने प्रदीप यादव के करीबियों के एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. दुमका के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिकी और विनोद लाल के घर भी छापेमारी हुई है. ईडी केअधिकारी कागजातों को खंगाल रही हैं. हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों में ईडी की कार्रवाई हुई थी, लेकिन यह पहला मौका है जब ईडी के अधिकारी ने दुमका में दबिश दी है. ईडी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के करीबियों के यहां ईडी रेड, आयकर से जुड़ा है मामला

विनोद लाल रह चुके हैं नगर परिषद के उपाध्यक्ष: इस ईडी की कार्रवाई में एक तथ्य जो समान है वह यह है कि संवेदक विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं. जबकि संवेदक अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रहीं हैं. दोनों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ. ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के घर में ईडी की कार्रवाई चल रही है.

कुछ दिन पूर्व भी विनोद कुमार लाल के घर में हुई थी आयकर विभाग की छापेमारी: हम आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक विनोद कुमार लाल के घर में आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. हालांकि उसने कई वित्तीय अनियमितता पाई गई थी.

पिछले साल भी प्रदीप यादव के आवास पर छापेमारी की गई थी. इसके अलवा देवेंद्र पंडित और उनके अन्य करीबियों के घर भी छापेमारी हुई थी. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में भी प्रदीप यादव और अनूप सिंह के घर छापेमारी की गई थी.

Last Updated :May 30, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.