ETV Bharat / state

दुमका एसपी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, ट्रक मालिक से बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:57 AM IST

दुमका एसपी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई ट्रक मालिक से बातचीत का औडियो वायरल होने के बाद की गई है.

Dumka SP taken action against in charge of Hansdiha police station
Dumka SP taken action against in charge of Hansdiha police station

दुमकाः ऑडियो वायरल होने के मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने हंसडीहा के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही थाने में पदस्थापित एएसआई प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः दुमका एसडीओ पहुंचे बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के शिकार लोगों के गांव, परिजनों से मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन

एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारीः दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक स्टोन चिप्स लदे ट्रक से 40 हजार रुपये वसूली किए जाने की बात सामने आ रही थी. हालांकि इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एसपी के द्वारा कार्रवाई करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा उसी थाने में पोस्टेड एएसआई प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सचिन मिश्रा को जितेंद्र कुमार सिंह को हंसडीहा नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

क्या था ऑडियो मेंः बताया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के सदस्य पंकज कुमार सिंह से बातचीत हो रही है. इस बातचीत में ट्रक एसोसिएशन के सदस्य पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह से कह रहे थे कि आपके थाना में एक ट्रक से 40 हज़ार रुपये वसूल किये गए हैं आप उसे वापस कर दीजिए. इस पर थाना प्रभारी उनसे मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.