ETV Bharat / state

धनबाद से कैदी के फरार होने के मामले में दुमका एसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 6:09 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/06-December-2023/jh-dum-02-sp-karvai-10033_06122023164135_0612f_1701861095_206.jpg
Dumka SP Action In Case Of Prisoner Absconding

Dumka SP action in case of prisoner absconding. पुलिस कस्टडी से इलाजरत कैदी के अस्पताल से फरार होने के मामले में दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. दुमका एसपी ने कैदी की निगरानी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दुमकाः दुमका पुलिस की गिरफ्त में आया छिनतई का आरोपी ओडिशा का चंदन राव तीन दिन पूर्व तीन दिसंबर की शाम धनबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो गया था. जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपराधी चंदन राव की निगरानी में तैनात हवलदार सुनीन कुमार और सिपाही अशोक कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबितः दरअसल, हंसडीहा थाना की पुलिस ने छिनतई के आरोप में दो दिसंबर 2023 को जसीडीह के एक मकान से ओडिशा के जाजपुर जिले के चंदन राव को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान चंदन पुलिस से बचने के लिए तीन मंजिला मकान की छत से कूद गया था. जिसमें उसके पैर में चोट आई थी. दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद उसे रात को ही बेहतर इलाज के लिए धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहां के कैदी वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. हंसडीहा थाना में पदास्थापित हवलदार सुनीन कुमार और अशोक महतो को उसपर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था.

तीन दिसंबर को धनबाद के अस्पताल से कैदी हुआ था फरारः तीन दिसंबर की शाम कैदी चंदन राव अस्पताल में दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर वार्ड से फरार हो गया था. इस संबंध में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अपराधी के अस्पताल से भागने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही दिखी है. ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इसलिए तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

एसपी ने कोर्ट परिसर का किया निरीक्षणः दुमका कोर्ट परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार और एसडीओ कौशल कुमार ने परिसर का सघन निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने परिसर की दीवार के समीप चाय की दुकान देखकर कोर्ट प्रभारी अरविंद कुमार को तत्काल दुकान हटवाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएलएसए के सचिव विश्वनाथ भगत और रजिस्टार के साथ कोर्ट परिसर का जायजा लिया.

कोर्ट परिसर को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगाः एसपी ने निरीक्षण के दौरान देखा कि किस-किस प्वाइंट पर सुरक्षा की कमी है. साथ ही किन-किन स्थानों में सुरक्षा को बढ़ाने की आवश्यकता है. कुछ खामियां देखने के बाद भवन निर्माण विभाग के अभियंता को बुलाकर उसे दूर करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ही स्थल निरीक्षण किया गया है. यहां पर तैनात जवानों की कार्यशैली देखी गई है. कुछ जगह पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है. प्रयास है कि कोर्ट परिसर को समीप के कंट्रोल रूप से जोड़ा जाए, ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर त्वरित एक्शन लिया जा सके. उन्होंने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होगी. खामियों को दूर कर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

दुमका में ओड़िशा के चार अपराधी गिरफ्तार, देवघर में रहकर कई जिलों में छिनतई-लूट की घटना को दे रहे थे अंजाम

कारगर साबित हो रहा प्रतिबिंब ऐपः दुमका में लॉन्चिंग के तीन सप्ताह में 78 साइबर क्रिमिनल्स पहुंचे सलाखों के पीछे

दुमका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और साइबर क्राइम के मामले में छह अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.