ETV Bharat / state

Dumka News: श्रावणी मेल में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस प्रशासन की नजर

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:16 AM IST

संथालपरगना के डीआईजी ने कहा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ में 27 स्थानों पर ओपी और ट्रैफिक के लिए 17 यातायात थाने की होगी व्यवस्था.

Dumka Basukinath News
संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल

जानकारी देते संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल

दुमका: आगामी 04 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो और वे बेहतर अनुभव के साथ घर लौटें. संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दुमका में बताया कि बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके लिए झारखंड के मुख्य सचिव खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Dumka: श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, डीडीसी ने अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश

मुख्य सचिव कर चुके हैं दो बार बैठक: विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया-श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है. अब तक मुख्य सचिव के स्तर से दो बार समीक्षा बैठक की जा चुकी है. राज्य के अन्य वरीय अधिकारी भी अपने-अपने स्तर से लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं. सावन-भादो में देवघर और बासुकीनाथ में हर साल लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. पूरे महीने चलनेवाले श्रावणी मेला के बाद भादो में भी श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला अनवरत जारी रहता है.

देश-विदेश से हर दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन तथा सुल्तानगंज से देवघर स्थित वैद्यनाथधाम के 105 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा तथा वहां से दुमका के बासकीनाथ में जलार्पण करने पहुंचते हैं. ऐसे में पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना पुलिस महकमे ने तैयार की है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों - जवानों की आवश्यकता का आकलन कर लिया गया है. हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती इस पूरे कांवरिया सर्किट में होगी.

27 ओपी और 17 अस्थायी यातायात थाना: संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि श्रावणी मेला में कुल 27 अस्थायी ओपी देवघर-बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में बनाये जायेंगे. जबकि 17 अस्थायी ट्रैफिक थाना होंगे. इसमें देवघर में 21 ओपी और 11 ट्रैफिक थाना, जबकि बासुकीनाथ में 06 ओपी और 06 ट्रैफिक थाना काम करेगा. इन सभी के प्रभारी डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी होंगे. पुलिस महकमे ने इस बार स्पेशल ब्रांच, जैप, आइआरबी, होमगार्ड, एनडीआरएफ से लेकर अन्य तमाम तरह के सुरक्षा बलों की तैनाती करने की कार्ययोजना बनायी है. डीआईजी ने जानकारी दी कि इस बार पुलिस सभी अत्याधुनिक टेक्निकल गैजेट‍्स का भी इस्तेमाल करेगी. पूरे मेला क्षेत्र को ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा. इससे पुलिस पदाधिकारी मेला क्षेत्र की निगरानी बेहतर ढंग से रख पाने के साथ आपस में समन्वय भी बेहतर ढंग से रख पायेंगे.

डीआइजी ने श्रद्धालुओं से की अपील: संथाल परगना के डीआईजी जिनके निगरानी में बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ दोनों की सुरक्षा व्यवस्था होगी उनका कहना है कि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान बैद्यनाथधाम देवघर और बासुकीनाथधाम दुमका में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. देवतुल्य श्रद्धालु बेफिक्र होकर कांवर यात्रा में आ सकेंगे. उन्हें हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि यहां सुरक्षा के हर मुकम्मल इंतजाम रहेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और अन्य विशेष बलों की तैनाती मेला क्षेत्र में रहेगी. इसका भी आकलन करते हुए मुख्यालय से मांग की गयी है. बेहतर पुलिसिंग के लिए हम तमाम अत्याधुनिक टेक्निकल गैजेट‍्स का भी इस बार इस्तेमाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.