ETV Bharat / state

संसद में आज झारखंडः दुमका सांसद ने उठाई मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी की समस्या, स्वास्थ्य मंत्री से की निदान की मांग

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 7:46 PM IST

लोकसभा में शनिवार को दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने यहां के मेडिकल कॉलेज में शिक्षक, स्टाफ और बुनियादी सुविधाओं की कमी की समस्या उठाई.

lack of facilities in medical college
बीजेपी सांसद सुनील सोरेन

नई दिल्लीः लोकसभा में शनिवार को दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने यहां के मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी की समस्या उठाई. उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां स्थापित दुमका मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी. सांसद ने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज में लैब और रसायन तक की सुविधा ठीक नहीं है. ऐसे इलाज पर सवाल उठ रहे हैं. शिक्षक, लैब असिस्टेंट और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी की समस्या भी उठाई. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में पुस्तकालय और पुस्तकालयकर्मियों की व्यवस्था भी नहीं हो पाई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-प्रियंका के 'वैलेंटाइन' कृष्ण ने दिलाई जीत, मिला ओलंपिक का टिकट

सांसद ने बताया कि 2019-20 में स्थापित मेडिकल कॉलेज में बिजली पानी की व्यवस्था तक ठीक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले यहां राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की एक टीम ने यहां निरीक्षण किया था, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप न मिलने पर यहां छात्रों का नामांकन बंद कर दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की यहां कि समस्याओं का समाधान कराया जाए. ताकि स्थानीय लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा का लाभ मिल सके.

Last Updated : Feb 13, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.