ETV Bharat / state

दुमका में टोटो चालक की मौत, परिजनों ने कहा- पीट-पीटकर हुई है हत्या

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:06 AM IST

Driver died during treatment in Dumka
Driver died during treatment in Dumka

दुमका में घायल टोटो चालक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामलें की जांच में जुटी है.

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी कालोनी के पास 32 वर्षीय टोटो चालक संदीप कुमार उर्फ मंटू को घायलावस्था में लोगों ने बीती देर रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वो नगर थाना क्षेत्र के ही शास्त्रीनगर का रहने वाला था. इस मामले में परिजनों का कहना है कि संदीप की जमकर पिटाई की गई है और उसके बाद उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. वे पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक के परिवार वालों का यह भी आरोप है कि अस्पताल में उसका इलाज सही ढंग से नहीं हुआ, इलाज में लापरवाही बरती गई.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ में अपराधियों ने दौड़ा कर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत, क्षेत्र में दहशत

क्या है पूरा मामलाः दुमका नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप उर्फ मंटू रात में टाेटो चलाया करता था. बीते रविवार की रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वह एलआईसी कॉलोनी के नजदीक सड़क के किनारे गिरा हुआ था. अधिक चोट लगने की वजह से सोमवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई संतोष ने बताया कि उसे सुबह पांच बजे के करीब पता चला कि भाई हादसे में घायल हो गया है. अस्पताल में काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पुराने अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी मौत हो गई. भाई का कहना है कि जिस तरह उसके शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान हैं, उससे साफ प्रतीत होता है कि मंटू की काफी पिटाई की गई है. जब वह बेहोश हो गया तो उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. भाई का कहना है कि हमें न्याय चाहिए और जिस किसी ने उसकी पिटाई कर हत्या की है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का भी लगाया आरोपः इधर परिजनों ने पीजेएमसीएच पर संदीप के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रात को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसका इलाज काफी देर तक नहीं किया गया. अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाता तो उसकी मौत नहीं होती.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस पूरे मामले में नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि एक टोटो चालक की मौत हुई है. उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. हमलोग पहले पोस्टमार्टम करवा रहे हैं, उसके बाद परिवारवालों के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.