दुमका में कब्र से निकाला गया शव, यह है पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:42 PM IST

dead body from grave in Dumka taken out after six months

दुमका में छह माह बाद कब्र से शव निकाला गया. यह मामला कोआम गांव का है. बाद में एसडीएम के आदेश पर दफनाए गए शव को निकाला गया.

दुमकाः रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोआम पंचायत के कोआम गांव में शनिवार को पुलिस ने बेटे की शिकायत पर छह माह पूर्व दफनाए गए 60 वर्षीय बायो हेंब्रम के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया. एसडीएम के आदेश पर बीडीओ की मौजूदगी में सारी कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-कैश कांड में फंसे विधायकों को युवा कांग्रेस महासचिव का मिला साथ, कोलकाता जाकर पहनाया माला, पार्टी अनुशासन पर सवाल


क्या है पूरा मामलाः इसी वर्ष छह माह पूर्व 12 मई को दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम गांव के 60 वर्षीय बायो हेंब्रम की मृत्यु हो गई थी, उस समय उसके दोनों बेटे घर से दूर थे. बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करने पश्चिम बंगाल गया था. वहीं दूसरा नायकी हेम्ब्रम खैरबनी गांव में ससुराल में रहता है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि पेड़ से गिर जाने के कारण बायो हेंब्रम की मौत हो गई. इधर, छोटे बेटे ने ग्रामीणों की बात पर शव को दफना दिया.

क्यों लगाया हत्या का आरोपः बताया जा रहा है कि जुलाई में जब मृतक का बड़ा बेटा शनिलाल हेंब्रम गांव लौटा तो उसे पिता की मृत्यु की जानकारी मिली. कुछ दिनों के बाद उसे गांव वालों से पता चला कि पिता की पेड़ से गिरकर मृत्यु नहीं हुई थी. उनका आरोप था कि गांव के दुर्गा टुडू ने घर के पीछे कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद शनिलाल ने रामगढ़ थाने में दुर्गा टुडू के खिलाफ पिता की हत्या का आवेदन दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद शनिलाल हेंब्रम ने पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर इस मामले में जांच की मांग की. साथ ही आरोपित दुर्गा टुडू के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रामगढ़ थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद शव को बाहर निकलवाने के लिए एसडीएम से अनुमति मांगी गई.


दुमका एसडीएम के आदेश पर निकाला गया शवः दुमका एसडीएम महेश्वर महतो के निर्देश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में, दफनाए गए शव को निकलवाया गया. अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शव को निकलवा कर जांच के लिए पोस्टमार्टम भेजा गया है. शव पूरी तरह से सड़ चुका है. केवल कंकाल ही साफ नजर आ रहा है. फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा समेत अन्य सामग्री को रांची जांच के लिए भेजा जाएगा.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस पूरे मामले पर रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पहले यह मामला दुर्घटना का बताया गया था. बाद में जब मृतक के बेटे ने आवेदन दिया, उसके बाद यह सब कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.