ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, उपायुक्त ने पदाधिकारियों और कर्मियों को कांवरियों की हर सुविधा का ख्याल रखने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:28 PM IST

बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. प्रशासन तैयारियों का जायजा ले रहा है. इसी क्रम में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मेला ड्यूटी पर पहुंचे पदाधिकारियों, कर्मियों और जवानों को संबोधित किया और कांवरियों की हर सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-July-2023/jh-dum-01-mela-birifing-avb-jhc10042_02072023210115_0207f_1688311875_75.jpg
Dumka DC Brief Officers Deputed In Shravani Mela

उपायुक्त का बयान

दुमकाः जिले के बासुकीनाथ प्रखंड परिसर मैदान में मयूराक्षी कला मंच के मंच से दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने श्रावणी मेला ड्यूटी में आए पदाधिकारियों, कर्मियों और जवानों को संबोधित किया और कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले देश-विदेश के देव तुल्य श्रद्धालुओं की सेवा करने का आप लोगों को मौका मिला है, इसलिए सेवा भाव से ही काम करें. इसे किसी का आदेश ना समझें. अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक पूरा करें.

ये भी पढ़ें-Dumka Shravani Mela: बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी, 3 जुलाई को होगा उद्घाटन

श्रावणी मेला को लेकर बासुकीनाथ धाम में तैयारियां पूरीः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर दुमका जिले के बासुकीनाथ धाम में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कल तीन जुलाई को श्रावणी मेला का उद्घाटन हो जाएगा. श्रावणी मेला में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी और जवान अपने अपने कर्तव्य स्थल पर रविवार रात आधी रात से ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे. श्रावणी मेला में ड्यूटी करने आए समस्त पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को मुख्य प्रशासनिक शिविर में दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने संबोधित किया और ईमानदारी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देशःउपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी सेवा भाव से अपनी ड्यूटी करें. साथ ही लंबी कांवर यात्रा कर बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि दर्शनिया टीकर रूट लाइन से श्रद्धालु पानी टंकी होते हुए बासुकिनाथ धाम में प्रवेश करेंगे, फिर शिव गंगा घाट से कतारबद्ध होकर क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया जाएगा.

मेला क्षेत्र में तय समय पर पास के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे वाहनः उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले और स्थानीय लोगों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है. साथ ही मालवाहक वाहनों को रात्रि 10 बजे से 12 तक वाहन पास के साथ प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. बिना वाहन पास के कोई भी वाहन दोपहिया हो या चार पहिया मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा. यह सभी प्रतिनियुक्त कर्मी समझ लें. उन्होंने कहा कि मेला के उद्घाटन से पूर्व ही सभी विभागों का रिव्यू कर लिया गया है. अब जो भी कमी है आज रात तक पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.