ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान संभालेंगे दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान, एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:32 PM IST

दुमका में दुर्गापूजा के दौरान सीआरपीएफ जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. इसको लेकर एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए.

Security arrangements during Durga Puja in Dumka
दुमका में दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था

दुमका: इस बार झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीआरपीएफ के जवानों के हाथों में होगी. इसके साथ ही एसआईआरबी और झारखंड पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. यह जानकारी एसपी अंबर लकड़ा ने दी है.

यह भी पढ़ें: डॉ. दिव्या...जिनके आगे हर मुसीबत हुई नतमस्तक, 8 साल पहले हादसे में हो गई थीं दिव्यांग, बच्चों के लिए समर्पित कर दी जिंदगी

एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

दुमका आरक्षी अधीक्षक के सभागार में एसपी अंबर लकड़ा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे. कई घंटों तक चले इस मैराथन बैठक में एसपी ने दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था को कैसे पुख्ता बनाए गए इस पर विचार विमर्श किया . इसके साथ ही पूजा में सबसे बड़ी जो समस्या ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की होती है उस पर भी मंथन किया गया. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे, लोगों को परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करें.

देखें पूरी खबर

कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत हो पालन

झारखंड सरकार ने दुर्गापूजा के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी किया है. एसपी ने बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पूजा पंडाल में या बाहर कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी हो, किसी को भी कोरोना सुरक्षा मापदंडों के उल्लंघन करने की छूट नहीं दी जाएगी और जो ऐसा करेंगे उस पर आवश्यक कानूनी कारवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.