ETV Bharat / state

नये साल पर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, अर्घा माध्यम की जा रही पूजा अर्चना

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:08 PM IST

crowds-of-devotees-gathered-in-basukinath-temple-of-dumka
बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नये साल के मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. इस मौके पर श्रद्धालु अर्घा माध्यम से पूजा अर्चना कर रहे हैं. दुमके रेंज के डीआईजी ने भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए.

दुमका: नये साल के मौके पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. इस मौके पर दुमका रेंज के डीआईजी ने भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर में सपरिवार पहुंचकर पूजा अर्चना की और बाबा से सुख समृद्धि की कामना की.

देखें पूरी तरह

ये भी पढ़ें- साल 2020 में खूंटी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 62 नक्सलियों और उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

भारी भीड़ की वजह से पुलिस प्रशासन सतर्क
विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालु नव वर्ष के मौके पर बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद ले रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालु सुबह से ही बासुकीनाथ पहुंचे और अर्घा के माध्यम से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. नया साल मंगलमय और कोरोना वायरस दूर हो, की कामना के साथ स्थानीय सहित दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी नागेश कामना ज्योतिर्लिंग की आराधना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. प्रशासन लोगों को कतारबद्ध से और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को जलार्पण करने की अपील कर रहा है.

कोरोना वायरस की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश गेट पर लगाए गए अर्घा के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाकर पूजा नहीं कर पाने का मलाल भी है, बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बाबा का जलार्पण करने के बाद कहा कि बाबा भोलेनाथ देश और राज्य को कोरोना वायरस बचाएं ऐसी कामना के साथ बाबा का जलाभिषेक किया. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा में चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.