ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम मंदिर में उमड़ी भीड़, भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्त कर रहे नए साल की शुरुआ

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 12:10 PM IST

crowd in dumka
बासुकीनाथ धाम मंदिर

दुमका के बासुकीनाथ धाम मंदिर में नए साल के अवसर भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की. मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त कर दी गई. कतारबद्द होकर श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पण किया. कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से मंदिर में ध्यान रखा जा रहा है.

दुमकाः विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्त फौजदारी बाबा के दरबार में शीश झुका कर आशीर्वाद ले रहे हैं. ठंड के बावजूद श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. नव वर्ष मंगलमय और कोरोना मुक्त हो इसी कामना के साथ स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नव वर्ष 2022 का स्वागतः बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा इंतजाम कड़े

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. भक्तों को कतारबद्ध तरीके से कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को जल अर्पण के लिए मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा ने कहा कि विधि व्यवस्था के लिए सभी प्रवेश द्वार को सील कर दिया गया है. गेट पर ही कोरोना सर्टिफिकेट देखा जा रहा है, सर्टिफिकेट देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था मैं कहीं चूक ना हो इसको लेकर वो खुद विधि व्यवस्था में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं को जलअर्पण में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें ऐसा आशीर्वाद लेकर यहां से श्रद्धालु खुशी-खुशी अपने गंतव्य स्थान को जाए और इस महामारी से दूर रहें. पंडा धर्म राक्षणी सभा के महामंत्री संजय झा ने कहा कि बासुकीनाथ धाम मंदिर में आए देव तुल्य श्रद्धालुओं को हम लोग जहां तक हो सके जलअर्पण में सहयोग कर रहे हैं और बीमारी से दूर रहने का आशीर्वाद भी दे रहे हैं. कोलकाता से आए श्रद्धालु ने कहा कि बाबा का जलअर्पण कर बहुत शांति महसूस हो रही है. घर से सोच कर निकले थे कि जल अर्पण सुगमता पूर्वक कर पाएंगे क्या नहीं लेकिन यहां आकर जलार्पण कर बहुत ही खुश हैं.
Last Updated :Jan 2, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.