ETV Bharat / state

दुमकाः रुपए न मिलने पर अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी को मारी गोली

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:08 PM IST

दुमका में दो अपराधियों ने एक व्यवसायी पर गोली चला दी, लेकिन गोली उसके पैर को छूकर निकल गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

criminals shoot businessman
युवक को मारी गई गोली

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी गांव के मोड़ के पास दो अपराधियों ने एक वाहन को लूट के नीयत से रोका, जिसके बाद उन्होंने पैसों की डिमांड की. व्यवसायी के पास पैसे न होने के कारण अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके पैर को छूकर निकल गई. फिलहाल, व्यवसायी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

इसे भी पढ़ें- बस भाड़ा दोगुना करने का फैसला, 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा सफर!

मुर्गा व्यवसायी पर हमला
पीड़ित के अनुसार, वह बिहार के बाराहाट थाने से पश्चिम बंगाल के सिउड़ी जा रहा था. इस दौरान एक कार ने ओवरटेक कर उसके पिकअप वैन को रोका. उससे दो हथियारबंद अपराधियों ने रुपए की डिमांड की. व्यवसायी अतीक अंसारी ने अपराधियों को बताया कि उसने होलसेलर को ऑनलाइन पैसे भेज दिए हैं, जिसकी वजह से उसके पास पैसे नहीं है. गुस्से में अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली व्यवसायी के पैर को छूकर निकल गई. व्यवसायी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.