ETV Bharat / state

Mallikarjun Kharge in Jharkhand: कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे दुमका, एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:30 PM IST

Congress President Mallikarjun Kharge
कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे दुमका पहुंच चुके हैं. दुमका एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करने वाले हैं.

देखें वीडियो

दुमका: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से दुमका पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी सहित कई नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge in Jharkhand: पहली बार झारखंड आ रहे हैं कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

सीएम हेमंत सोरेन ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत: पार्टी के नेशनल प्रसीडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे साहिबगंज से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला झारखंड दौरा है. झारखंड में मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस में उत्साह है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि 'झारखंड की वीर भूमि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का हार्दिक स्वागत और जोहार.

  • झारखण्ड की वीर भूमि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का हार्दिक स्वागत और जोहार।@kharge@INCIndia @INCJharkhand

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है कार्यक्रम: मालूम हो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर रही है. इस अभियान के शुभारंभ के लिए ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड दौरे पर आए हैं. पार्टी का कार्यक्रम संथाल परगना के बरहरवा प्रखंड स्थित श्रीकुंड गुमानी मैदान में तय है, जहां अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संथाल परगना में करीब 4 घंटे का समय बिताएंगे.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान क्या है: झारखंड में मल्लिकार्जुन खड़गे के लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनता को संदेश दिए गए हैं. उन संदेशों को अब छोटो स्तर पर यानी ब्लॉक, गांव और पंचायतों तक पहुंचाया जाना है. इसी उद्देश्य से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की जा रही है.

Last Updated :Feb 11, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.