ETV Bharat / state

दुमका के भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर, नहीं सुन रहा कोई ग्रामीणों की फरियाद

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:56 AM IST

दुमका के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बाराटांड से भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है. ग्रामीणों ने निर्माण की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से लेकर मंत्रियों तक के चक्कर लगाए हैं, लेकिन अब तक निर्माण नहीं हुआ.

condition of bhalsumiha-village road is very bad in dumka
दुमका के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर

दुमका: कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बाराटांड से भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन, सांसद, मंत्री से भी सड़क मरम्मती को लेकर फरियाद लगाई है, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है. बताते चलें कि कई गांवों से जुड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-दिसंबर से शुरू होगा सिंदरी खाद कारखाने में उत्पादन, 1,500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

देखें पूरी खबर

लिखित आवेदन से भी नहीं बनी बात

जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर सड़क की मरम्मती की गुहार लगाई है. बावजूद इसके इस बदहाल सड़क की मरम्मती नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने बताया कि भलसुमिया से बाराटांड़ तक की सड़क पर सालों पहले पत्थर बिछाए गए थे, जो जगह-जगह से उखड़ गए. सड़क काफी खराब हो चुकी है और लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- रांची यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ममता केरकेट्टा निलंबित, लेक्चरर घोटाले में हुई है गिरफ्तारी

the road leading to bhalasumiha village in jarmundi block of dumka needs proper construction
दुमका के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में भालसुमिहा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर

निवर्तमान मुखिया ने क्या कहा

पंचायत की निवर्तमान मुखिया नवमी टुडू ने बताया कि इस सड़क से होकर कई गांव के लोग बैंक और हटिया बाजार जाने के लिए आते हैं. साथ ही भलसुमिया स्थित दूबे बाबा नाग मंदिर में श्रद्धालुओं का अक्सर आना जाना लगा रहता है. पथरीली सड़क होने के कारण लोगों का इस पथ पर चलना दूभर हो गया है. पंचायत स्तर से इस सड़क को बनवाना संभव नहीं है. उन्होंने विभागीय स्तर से इस सड़क की मरम्मती की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.