ETV Bharat / state

ईडी के समन के बावजूद दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जब तक जिंदा हैं राज्य पर बुरी नजर डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 7:06 PM IST

Sarkar Aapke Dwar in Dumka
Sarkar Aapke Dwar in Dumka

Sarkar Aapke Dwar in Dumka. ईडी के समन के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे है. आज सभी को थी आशंका थी कि सीएम दुमका नहीं पहुंचेंगे, लेकिन जब तक हम जिंदा हैं इस राज्य पर बुरी नजर डालने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ईडी के समन के बावजूद दुमका पहुंचकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने मंच पर पहुंचने के बाद कहा कि विपक्ष लगातार कुछ न कुछ षड्यंत्र रचकर हमारा ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है. आज भी उन्हें यह उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री दुमका कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे, लेकिन जब तक हेमंत सोरेन जिंदा है, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदा है, झारखंड की वीरभूमि पर बुरी नजर डालने वाले को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे समाज का एक व्यक्ति केंद्र का दलाल बनकर हमारे पीछे लगा है. उन्हें हमारी विकास योजना दिखाई नहीं देती. वह भ्रम फैलाने का काम कर रहा है कि झारखंड सरकार कुछ नहीं कर रही है.

  • दुमका के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं गांव को शहर से जोड़ने के लिए ₹650 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क निर्माण की एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब ₹01 हजार करोड़ की 650 KM सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है : श्री @HemantSorenJMM https://t.co/EUZzfkvj7G pic.twitter.com/vysZ696xSz

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगर केंद्र बकाया दे देती तो रसोई गैस की कीमत 500 रुपये और पेंशन 1000 से 2500 रुपये: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमारा एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए बाकी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह राशि हमें मिल जाती तो रसोई गैस हम सिर्फ 500 रुपये में लोगों को देते और पेंशन की राशि जो 1000 रुपये देते हैं उसे बढ़ाकर 2500 कर देते. सीएम ने कहा कि केंद्र से मिली इस राशि से बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रुपए तक ऋण प्रदान करते. केंद्र सरकार यह राशि नहीं दे रही है. यहां तक की प्रधानमंत्री आवास की राशि उन्होंने रोक दी है. यही वजह है कि हमें अबुआ आवास योजना लानी पड़ी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम लोगों ने अबुआ आवास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, लेकिन जिस तरह से इसके आवेदन आ रहे हैं हमें लग रहा है कि और रुपए इस मद में देने पड़ेंगे. जितने आवेदन आ रहे हैं उसके लिए वक्त एक साल लगे या चार साल, सभी को यह आवास मिलेगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की शिरकत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक प्रदीप यादव, विधायक नलिन सोरेन, विधायक सीता सोरेन, विधायक बसंत सोरेन मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने लगभग 1000 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पिछले 20 वर्षों से जनता के हित में कोई काम ही नहीं हुए. प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक लोग अपने काम के लिए चक्कर लगाते थक जाते, पर उनका काम नहीं होता. लेकिन हमने सरकार और प्रशासन को उनके गांव तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने लगभग 13 लाख लोगों का राशन कार्ड डिलीट करवा दिया था, लेकिन हम लोगों ने 20 लाख लोगों को राशन कार्ड देने का काम किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कि अगर स्थिति इसी तरह चलती रही तो हम सरकार खाद्यान्न के साथ अब एक किलो दाल फ्री में देंगे. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से उबर कर आज जनता की सेवा कर रहे हैं तो उनके विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है और वह तरह-तरह के षड्यंत्र कर विकास योजनाओं को बाधित करने का काम कर रही है पर हवा को पानी को कौन बांध सका है.

ये भी पढ़ें:

दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार

ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गए सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय एजेंसी के छठे समन पर भी नहीं पहुंचे

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने गांवों को मजबूत करने पर दिया जोर, विपक्ष पर भी बोला हमला

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Last Updated :Dec 12, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.