ETV Bharat / state

गर्ल्स हॉस्टल में रातभर व्यॉयफ्रेंड के साथ पार्टी करती रही 25 वर्षीय छात्रा, सुबह मिली लाश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2024, 7:05 PM IST

Dead body of girl found in Dumka. दुमका में एक लॉज से 25 वर्षीया युवती का शव संदेहास्पद अवस्था में बरामद किया गया था. लॉज की छात्राओं के अनुसार वह रातभर अपने ब्वॉयफ्रेंस के साथ एक ही कमरे में थी और पार्टी कर रही थी.

dead body of girl found in dumka
dumka police station

दुमका: नगर थाना क्षेत्र में एक लॉज के कमरे से एक 25 वर्षीय आदिवासी युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

क्या है पूरा मामला: नगर थाना क्षेत्र के बागान पड़ा इलाके में स्थित एक लॉज के कमरे से 25 वर्षीय युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. शव कमरे के फर्श पर गिरा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक वह बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह रही थी.

लॉज में रहने वाली लड़कियों ने दी जानकारी: लॉज में रह रही दूसरी लड़कियों का कहना है कि जिस लड़की का शव मिला है वह दूसरे लॉज में रहती थी, लेकिन उसकी एक बहन यहां रहती थी तो वह अक्सर यहां उससे मिलने आती थी. एक जनवरी को भी वह यहां आई और कहा कि उसे भी एक दो दिन रहने दिया जाए. जिसके बाद एक छात्रा जो एक जनवरी के दिन पिकनिक मनाने गई थी और उसका कमरा उसे दिया गया.

लड़कियों के अनुसार रात में उसने अपने बॉयफ्रेंड को यहां बुला लिया. वह फूलों की दुकान पर काम करता है. रात में इन दोनों ने पार्टी भी की, जिसमें शराब की भी व्यवस्था थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट हुई. रात भर लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड एक ही कमरे में रहे. सुबह लॉज की लड़कियों ने देखा कि कमरा बंद है. लड़कियों ने जानकारी दी कि कमरा लगभग 10 बजे सुबह लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने खोला उसने कहा कि इसने ज्यादा पी ली इसलिये नींद नहीं खुली. पानी चेहरे पर छींटने से उठ जाएगी. इतना कहकर वह निकल गया. बाद में एक लड़कियों ने देखा तो पाया कि वह मर चुकी है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों के साथ पुलिस को दी.

पुलिस छानबीन में जुटी: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया. पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कुमोदिनी फर्श पर पड़ी हुई थी. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा भी घटना की जानकारी पाकर लॉज में पहुंचे और लॉज में रह रही छात्राओं से पूछताछ की. लॉज के मालिक किसी दूसरे जगह में रहते हैं, इस वजह से उसके पूछताछ नहीं हो सकी है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ: इस पूरे मामले पर दुमका सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि युवती का शव बरामद किया गया है. अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि हम लोग जांच में जुटे हुए हैं और शीघ्र ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्यादा जानकारी दी जा सकती है. घटना में जिस लड़के का नाम आया है उससे भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

धनबाद में 8 लेन सड़क निर्माण के दौरान सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत, कंपनी की गेट पर परिजनों ने दिया धरना

महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- बेस्वाद खाना का बहाना बनाकर कर दी हत्या

ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.