ETV Bharat / state

बिहार पुलिस ने दुमका से किया माओवादी कमांडर सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार, उठने लगे कई अहम सवाल

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:09 PM IST

बिहार पुलिस ने 22 फरवरी को दुमका से माओवादी संगठन के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे बिहार ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे जमुई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से कई सवाल उठने लगे हैं.

Bihar Police arrested Zonal Commander Siddu Koda from Dumka
फाइल फोटो

दुमका: बिहार पुलिस ने 22 फरवरी को दुमका से माओवादी संगठन के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया, जिसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं. आखिरकार सिद्दू कोड़ा ने दुमका में कहां अपना ठिकाना क्यों बना रखा था. वह यहां किस लिए आया था, वह किन लोगों के संपर्क में था और किन लोगों ने उनका सहयोग किया. इन सभी बातों की जानकारी दुमका पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है.

जानकारी देते संवाददाता

बिहार पुलिस ने जारी की थी प्रेस रिलीज

बिहार पुलिस ने 22 फरवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा उर्फ मुंशी को दुमका से गिरफ्तार किया. वो चकाई थाना के नेहालडीह गांव का रहने वाला था. बिहार पुलिस ने बताया कि सिद्धू की निशानदेही पर दो अन्य नक्सली इलियास हेम्ब्रम और सुशील हांसदा को भी गिरफ्तार किया है.

Bihar Police arrested Zonal Commander Siddu Koda from Dumka
बिहार पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस रिलीज में इन दोनों की गिरफ्तारी दुमका में कहां से हुई इसका जिक्र नहीं है, साथ ही इस बात का भी उल्लेख है कि उसके पास से एक एके-47, एक इंसास राइफल, कई गोलियां भी बरामद की गई है, जो नक्सलियों ने पुलिस से लूटे थे. बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि दुमका में जो सिद्धू कोड़ा की गिरफ्तारी हुई. जो एसटीएफ पटना की विशेष टीम ने की है. बताया गया है कि सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार कर उसे ले जाया जा रहा था इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस भी पढे़ं:- प्रोजनी नर्सरी को मॉडल नर्सरी केंद्र बनाने की तैयारी, मंत्री बादल पत्रलेख ने दी सहमति

दुमका के पुलिस कप्तान ने की पुष्टि

दुमका के एसपी वाई एस रमेश ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि बिहार पुलिस आई थी और हमने उनका सहयोग किया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि दुमका में यह गिरफ्तारी कहां से हुई है.

आपको बता दें कि पिछले एक दशक से दुमका में भी नक्सलियों ने नक्सली गतिविधियां बढ़ी है. 2013 में पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार नक्सली हिंसा के शिकार हुए थे. इसके अलावा भी नक्सलियों ने कई घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा का दुमका से गिरफ्तार होना कई अहम सवाल छोड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.