ETV Bharat / state

मरम्मत के बाद भी गड्डों से भरी है सड़क, बासुकीनाथ पहुंचने वाले कांवरियों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 1:20 PM IST

दुमका में श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों के लिए लाखों की लागत से सड़क का मरम्मत कराया गया. जिसके बाद भी सड़क पर बड़े-बड़े गड्डें साफ देखें जा सकतें हैं. इस सड़क में आने- जाने वालों के लिए दुर्घटना की संभवना बनी रहती है.

गड्डों भरी सड़क

दुमकाः देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों के लिए श्रावणी मेला के दौरान आनेजाने के लिए बाईपास सड़क की व्यवस्था की गई है. जिसकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. सड़क में जगह-जगह गड्डें हैं. इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ती है.

देखें पूरी खबर

बदहाल सड़क के कारण ऑटो ड्राइवर वसूलते हैं दोगुना किराया

गाड़ी ड्राइवर बताते हैं कि सुल्तानगंज से बासुकीनाथ आने में पहली बार इस तरह का सड़क मिला, जिससे गाड़ी गुजारने में डर लगता है. डर का कारण यह है कि इस पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. कहीं गाड़ी सड़क पर ही खराब ना हो जाए या दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए, इसका डर लगा ही रहता है. बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों का कहना है कि बदहाल सड़क के कारण ऑटो वाला आना नहीं चाहता है या किराया दोगुना देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

लाखों की लागत मरम्मत के बाद भी बदहाल है सड़क

बताते चले कि बाईपास सड़क की मरम्मत मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने की थी. वह भी लाखों की लागत से लेकिन सड़क, मेले के शुरू में ही बदहाल हो गई. देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने इस बार बाईपास सड़क की व्यवस्था की थी. देवघर से आने वाली जाने वाले कांवरियों के लिए गरडी जरमुंडी से हथनंगा होते हुए, दर्शनिया टिकर तक बाईपास सड़क की व्यवस्था की है.
लाखों की लागत से सड़क की मरम्मत का कार्य कराया गया. लेकिन मेला शुरू में ही सड़क बदहाल हो गई. इससे कांवरिया परेशान है.

Intro:देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों के लिए श्रावणी मेला के दौरान आनेजाने बाईपास सड़क की व्यवस्था की गई है। उसकी स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है।इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ती है गाड़ी ड्राइवर बताते हैं कि सुल्तानगंज से बासुकीनाथ आने में पहली बार इस तरह का सड़क मिला।जिससे गाड़ी गुजारने में डर लगता है। डर का कारण यह है कि इस पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं कहीं गाड़ी सड़क पर ही खराब ना हो जाए।या दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए।बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों का कहना है, कि सड़क के कारण ऑटो वाला आना नहीं चाहता है या किराया दोगुना देना पड़ता है। बताते चले कि बाईपास सड़क मरम्मत मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन द्वारा किया गया था।वह भी लाखों की लागत से लेकिन सड़क मेला के शुरू में ही बदहाल हो गई।Body:देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने इस बार बाईपास सड़क की व्यवस्था की गई है। देवघर से आने वाली जाने वाले कांवरियों के लिए गरडी जरमुंडी से हथनंगा होते हुए दर्शनिया टिकर तक बाईपास सड़क की व्यवस्था की है। लाखों की लागत से सड़क की मरम्मत कार्य कराई गई लेकिन मेला शुरू में ही सड़क बदहाल हो गई इससे कांवरिया परेशान है।Conclusion:इस बार जिला प्रशासन देवघर से बासुकीनाथ सड़क मार्ग से आने वाली कांवरिया वाहनों के लिए गरडी से हथनंगा होते हुए दर्शनिया टिकर बाईपास सड़क की व्यवस्था की गई है। इस सड़क की मरम्मत कार्य मेला शुरू होने से पहले लाखों की लागत से कराई गई, फिर भी मेला के शुरू में ही सड़क बदहाल हो गई है। सड़क पर जहां-तहां गड्ढे बन गए हैं, हिचकोले खाते हुए कांवरिया वहान आगे बढ़ते हैं। वाहनों के ड्राइवर ने बताया कि इस मार्ग से वाहन गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है सुल्तानगंज से बासुकीनाथ आने के दौरान पहली बार ऐसी सड़क का सामना करना पड़ रही है।

वाईट-- कांवरिया श्रद्धालु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.