ETV Bharat / state

घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर लड़की को चाकू मारकर किया घायल

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:57 PM IST

दुमका में घर में घुसकर नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की है. इस दौरान जब लड़की ने विरोध किया तो युवक ने उस पर कई बार चाकू से हमला किया. फिलहाल नाबालिग का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.

Attempt to rape minor Girl by entering in house in Dumka
Attempt to rape minor Girl by entering in house in Dumka

दुमका: सदर प्रखंड के एक गांव में बीती देर रात घर में सो रही एक नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: गुमला में विक्षिप्त लड़की के साथ दुष्कर्म, विरोध करने पर की बुरी तरह से पिटाई

क्या है पूरा मामला: दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रही एक नाबालिग जिसके दोनों हाथों में चाकू का जख्म है, उसने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. 15 साल की लड़की का कहना है कि 20 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरडी गांव का रहने वाले युवक राजू टुडू ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. लड़की ने अपने आवेदन में लिखा है कि जब उसने ये बात अपने घरवालों को बताई तो राजू कहने लगा कि इस बात को थाने तक मत ले जाओ मैं शादी कर लेता हूं, लेकिन कुछ दिन बाद वह उसने शादी से इंकार कर दिया. पीड़ित के अनुसार चार अप्रैल की देर रात राजू उसके घर में घुसकर कमरे में आ गया और फिर जोर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. उसने जब विरोध किया तो राजू ने चाकू से उसपर हमला कर दिया. उसने बचने की कोशिश की लेकिन फिर भी युवक ने उसके हाथों पर चार बार वार किया, जिससे वह घायल हो गई. इस दौरान चीख पुकार सुनकर उसके घर वाले वहां आ गए और राजू टुडू वहां से भाग निकला. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. नाबालिग लड़की ने राजू के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं पीड़िता के परिजन: पीड़िता का इलाज करा रहे उनके परिजनों की मांग है कि राजू को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. वह अपने घर या गांव के आसपास ही छिपा होगा. उन्होंने पुलिस से त्वरित एक्शन लेने की मांग की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: नाबालिग के साथ हुए इस जघन्य अपराध के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार कहते हैं कि पीड़िता ने जो आवेदन दिया है, उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी राजू टुडू को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.