ETV Bharat / state

कोयला के अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई, लगभग 300 टन कोयला जब्त

author img

By

Published : May 28, 2022, 12:30 PM IST

दुमका में कोयला के अवैध कारोबार पर प्रशासन की कार्रवाई (action on illegal coal business) हुई है. इसमें शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र इलाके से लगभग 300 टन कोयला जब्त किया गया है. जिला खनन विभाग अब सरगना की तलाश में है.

administration-action-on-illegal-coal-business-in-dumka
दुमका

दुमकाः जिला कोयला के अवैध कारोबार (illegal coal business in Dumka) पर प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी और कार्रवाई हुई है. जिसमें शिकारीपाड़ा इलाके से लगभग 300 टन कोयला जब्त हुआ है. हालांकि जिला खनन विभाग (District Mining Department) की इस कार्रवाई में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई का दुमका में असरः धराए कई खनन माफिया, नप गए पुलिस पदाधिकारी

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन और कारोबार पर प्रशासन की टीम ने गुरुवार रात से शुक्रवार की शाम तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. एक तरफ देर रात जिला के उपायुक्त और एसपी ने मिलकर हीरापुर-चितराकुंडी के वन क्षेत्र से लगभग 2 टन कोयला जब्त किया था.. वहीं शुक्रवार के दोपहर में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, शिकारीपाड़ा सीओ राजूकमल, दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार द्वारा एक टीम का गठन करके नव पहाड़ वन क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इसमें लगभग 300 टन कोयला जब्त किया गया है.

जानकारी देते डीएमओ
Administration action on illegal coal business in Dumka
अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाई

यह कोयला अवैध खदानों और सुरंगों से निकालकर एक जगह डंप किया गया था. जब्त कोयले को हाईवा के माध्यम से वन विभाग के डिपो में भेजा गया. इस मामले पर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवैध कोयला उत्खनन के मामले सामने आ रहे थे. सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी पर औचक निरीक्षण किया है और यह सफलता प्राप्त की गयी. उन्होंने कहा कि इस काले कारोबार के सरगना की खोज की जा रही है. साथ ही साथ अन्य जो भी लोग इस कारोबार में संलिप्त पाए जाएंगे उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Administration action on illegal coal business in Dumka
प्रशासन ने जब्त किया अवैध कोयला
Administration action on illegal coal business in Dumka
जब्त अवैध कोयला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.