ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का आरोपी गिरफ्तार, 16 मार्च को हथियार के बल पर घटना को दिया था अंजाम

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:40 PM IST

दुमका के जामा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 60000 रुपये लूट लिए थे. घटना के एक महीने बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है.

accused-of-robbery-arrested-from-manager-of-finance-company-in-dumka
आरोपी गिरफ्तार

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमन गांव के पास 16 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से दिनदहाड़े 60000 रुपये की लूट हुई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते अनुमंडल पदाधिकारी

इसे भी पढ़ें: बैंक से पैसा निकालकर होटल जा रहा था कर्मचारी, बदमाशों ने लूट लिए 70 हजार रुपए

अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर जगन्नाथ कुमार साह से हथियार का भय दिखाकर 60000 रुपये, आईडी कार्ड और कागजात लूट कर फरार हो गया था, घटना के बाद पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर जामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कांड को पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी जरमुंडी उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर दुमका सदर पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम दुमका, देवघर और गोड्डा के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी. 19 अप्रैल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव में छापेमारी कर आरोपी राज लाल हेमराम को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने किए कई खुलासे

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट के अगले दिन इस गिरोह के सदस्यों ने गोपीकंदर थाना क्षेत्र में राम बनी के क्रेशर प्लांट में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी राज लाल हेमराम ने पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.