ETV Bharat / state

संथाल परगना में एसीबी की कार्रवाई, जामा थाना के एएसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 1:48 PM IST

ACB arrested ASI of Jama police station for taking bribe of five thousand rupees In Dumka
ACB arrested ASI of Jama police station for taking bribe of five thousand rupees In Dumka

दुमका में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक एएसआई को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने जामा थाना के एएसआई को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. ACB arrested ASI of Jama police station

दुमकाः सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. कई भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस मुहिम में एसीबी अहम भूमिका निभा रही है. अलग-अगल जिलों में वैसे कई सरकारी कर्मचारियों को जेल भेजा चुका है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे. इसी क्रम में संथाल परगना में एसीबी ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंः रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

संथाल परगना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के द्वारा जामा थाना में पदस्थापित एएसआई गोपाल प्रसाद साह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. एसीबी ने उनको पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के मालिक से संबंधित कागजात देने के एवज में वो रिश्वत ले रहे थे.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल लगभग दो माह पूर्व जामा थाना क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट देने के लिए एएसआई गोपाल प्रसाद साह के द्वारा ऑटो मालिक उत्तम कुमार से पंद्रह हजार रुपये की मांग की गई थी. उसमें वह दस हजार रुपये ले भी ले चुका था. इसके बावजूद बकाया पांच हजार के लिए वह रिपोर्ट देने से आनाकानी कर रहा था. लाख विनती करने पर भी जब वो नहीं माने.

रंगे हाथ किया गिरफ्तारः तब थक हारकर ऑटो रिक्शा मलिक उत्तम कुमार ने इसकी शिकायत दुमका एसीबी से की. मामले के सत्यापन के बाद बुधवार को जामा थाना क्षेत्र के महारो चौक पर एसीबी ने उत्तम कुमार को रुपये देने के लिए बुलाया. इधर एसीबी ने जाल बिछा रखा था. एएसआई गोपाल प्रसाद साह पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.