ETV Bharat / state

दुमका: मछली व्यवसायी से 20 लाख लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक रुपये बरामद

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:11 PM IST

दुमका में आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी से 27 जून को 20 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरप्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपी गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा का रहने वाला है.

4 accused arrested in 20 lakh robbery case from fish businessman in dumka
चार अपराधी गिरफ्तार

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे के रेल पुल के पास 27 जून को आंध्र प्रदेश के एक मछली व्यवसायी हमद शरीफ जो ट्रक से जा रहे थे, लुटेरों ने हथियार के बल पर उससे 20 लाख लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 10 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. लूट में उपयोग किए गए महिंद्रा टीयूवी कार और चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. ये लुटेरा देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा जिला का रहने वाला है, जिसका नाम है-

  1. इमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह निवासी
  2. अब्दुल माजिद अंसारी, गिरिडीह निवासी
  3. ताजुद्दीन खान, देवघर निवासी
  4. अब्दुल रऊफ, जामताड़ा निवासी

इसमें से अब्दुल रऊफ पहले भी कई लूट कांडों में संलिप्त रहा है. अन्य गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाआंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुर इलाके के मछली व्यवसायी हमद शरीफ खुद अपना ट्रक ड्राइव करते मछली लेकर आसाम गए थे. वहां उन्होंने मछली बेचा और पेमेंट के 20 लाख रुपये लेकर वापस लौट रहे थे. दुमका जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर स्थित रेल पुल के पास कार और बाइक लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और 20 लाख लूट लिए. पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार छापेमारी कर यह सफलता हासिल की. इसे भी पढे़ं:- दुमका में वज्रपात से 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीरइस अपराध से जुड़ी कुछ खास बातें अपराध कर जब सभी अपराधी भाग रहे थे तो दुमका-बांका जिला के सीमा पर लगे चेकपोस्ट के सीसीटीवी पर उसकी कार का फुटेज आ गया था, जिसमें कार चालक भी नजर आ रहा था, साथ ही इस बात की जानकारी मिली कि जहां मछली व्यवसायी को पेमेंट मिला वहीं का एक कर्मी ने इन अपराधियों को यह सूचना दे दी थी कि यह रुपये लेकर निकला है. अपराधियों बिहार से ही इसका पीछा करते हुए दुमका में आकर अपराध को अंजाम दिया. जानकारी मिली कि गिरफ्तार अपराधियों ने पैसे डब्बे में भरकर अपने खेतों में छुपा दिया था, लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने सब बता दिया.


क्या कहते हैं एसपी अंबर लकड़ा
पुरे मामले में जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि 20 लाख लूट मामले में कारवाई की गई है, इस केस को काफी गंभीरता से लिया गया और इसके लिए चार डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत चार थानों के थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इस लूट कांड में चार आरोपियों को लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कांड में उपयोग किए गए कार भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने कहा कि इस घटना में कुछ और लोगों के नाम आए हैं उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.