ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद में दो युवक का शव बरामद

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 12:35 PM IST

youths dead Body recovered from Kenduadih police station area in Dhanbad
धनबाद

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih police station) से दो युवक का शव बरामद किया गया है. रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास दो अलग-अलग जगहों से ये लाश बरामद (two dead body found in Dhanbad) किए गए हैं. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

धनबाद: जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih police station) अंतर्गत रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास दो अलग-अलग जगहों में दो युवक का शव बरामद (youths dead Body recovered) किया गया है. दोनों डेड बॉडी लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पाई गयी है. पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में घर की दीवार गिरने से वृद्ध दंपती की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव

धनबाद में दो युवक का शव बरामद (two dead body found in Dhanbad) होने से पूरे इलाके में हड़कंप है. दोनों शव की शिनाख्त कर ली गयी है, एक की पहचान गोधर 15 नंबर निवासी 30 वर्षीय राजू गोप और दूसरा धनसार के रहने वाले विक्की चौहान के रूप में हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.

देखें वीडियो

रविवार की अहले सुबह केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पावर सब स्टेशन के पास नाले में धनसार निवासी विक्की चौहान और राजू गोप नामक युवक का शव कुसुंडा रेलवे फाटक के पास मिलने से इलाके में सनसनी है. दोनों ही मामले में स्थानीय केंदुआडीह पुलिस और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गयी है. कुसुंडा हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर जिस व्यक्ति की मौत हुई है उस मृतक का नाम राजू गोप है. वह गोधर 15 नंबर का रहने वाला बताया जा रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचे मृतक विक्की चौहान के भाई अमित चौहान ने हत्या की आशंका जताई है. उसका आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. उसने बताया कि उसका भाई शनिवार शाम के 5:00 बजे से ही घर से गायब था. उसके कुछ मित्र भी उसके साथ थे, उसने मित्रों पर यह हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस और जीआरपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated :Sep 18, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.