ETV Bharat / state

धनबाद: जल शक्ति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन, बेहतर कार्य करने वाले मुखिया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 11:11 AM IST

बाघमारा प्रखंड सभागार में मंगलवार को 'जल शक्ति अभियान' को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के नोडल पदाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को सम्मानित भी किया गया.

सम्मान ग्रहण करती मुखिया

बाघमारा: प्रखंड सभागार में मंगलवार को जल शक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी आनंद शेर खाने के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कार्यशाला में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने अभियान को लेकर आ रही समस्याओं को पदाधिकारियों के पास रखा. कोल्बेरिंग पंचायत के मुखिया ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने में काफी परेशानी आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो रेलवे और वन विभाग के अधिकार में आते है, जिसको लेकर दिक्कतें आ रही हैं.

कार्यशाला के दौरान केंद्रीय नोडल पदाधिकारी आनंद शेर खाने ने जल शक्ति अभियान में बेहतर करने वाले मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खानुडीह पंचायत के मुखिया गोपाल महतो, दरीदा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, रघुनाथपुर पंचायत मुखिया उषा देवी, निचितपुर दो के मुखिया ललिता देवी, लोहपिट्टी मुखिया छोटेलाल महतो, गोविंदाडीह मुखिया आशिया खातून को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें:- आर्टिकिल 370 हटाने का कांग्रेस ने किया विरोध, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत

नोडल पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र पाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को और बेहतर करने के लिए हौसला अफजाई किया. साथ ही जल शक्ति अभियान योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुखिया पर जल शक्ति अभियान की सफलता निर्भर है. बीसीसीएल से मदद नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि जिला के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के लिये आगे बात की जाएगी.

Intro:स्लग -- जल शक्ति अभियान की सफलता मुखिया पर है निर्भर -- आनंद शेर खाने
एंकर -- बाघमारा प्रखण्ड सभागार में मंगलवार को जल शक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में अभियान के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी आनंद शेर खाने शामिल हुए।इसके आलवे ब्लॉक नोडल पदाधिकारी कमलेश त्रिपाठी, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत,बीडीओ रिंकु कुमारी,प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया भी शामिल रही।कार्यशाला में आये केंद्रीय नोडल पदाधिकारी को बीडीओ ने बुके देकर स्वागत किया।साथ ही प्रमुख को भी बुके देकर स्वागत किया गया कार्यशाला में मुखिया,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक उपस्थित रहे।जल शक्ति अभियान योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने सभी मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक को दिया।अभियान को लेकर आ रहे समस्याओ के बारे में मुखिया ने पदाधिकारी को बताया।खास कर कोल्बेरिंग क्षेत्र के मुखिया ने बताया कि अभियान के योजना को धरातल में लाने में काफी परेशानी हो रही है।दूसरी तरफ कुछ क्षेत्र रेलवे तथा वनविभाग का भी है।जिससे योजना को उतारा मुश्किल हो रहा।जो मजदूरी सरकार द्वारा तय किया गया है वह बहुत कम है।मजदूर नही मिल पाते।बीसीसीएल के अधिकारी मदद नही करते।जल शक्ति अभियान में बेहतर करने वाले मुखिया को केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।खानुडीह पंचायत के गोपाल महतो,दरीदा पंचायत के पार्वती देवी,रघुनाथपुर मुखिया उषा देवी,निचितपुर दो के मुखिया ललिता देवी,लोहपिट्टी मुखिया छोटेलाल महतो,गोविंदाडीह मुखिया आशिया खातून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने बीडीओ से प्रशस्ति पत्र पाने वाले मुखियाओं के कार्य की जानकारी वृस्तित रूप से लिया तथा संतोष जताया।सभी सम्मानित मुखिया को धन्यवाद पदाधिकारी ने दिया।साथ ही सभी मुखिया को बेहतर करने के लिये हौसला अफजाई किया।Body:वही केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मुखिया पर जल शक्ति अभियान की सफलता निर्भर है।वे नाक,कान,आँख है।उनके बिना यह सफल नही हो सकता।इस अभियान को सफल बनाने के लिये जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा।बीसीसीएल से मदद नही मिलने के सवाल पर कहा कि जिला के अधिकारियों को इस  समस्या को दूर करने के लिये कहा जायेगा।हर सम्भव प्रयास सभी समस्याओं को दूर करने के लिये किया जायेगा।यह जल शक्ति अभियान केवल योजना नही है।यह आने वाले भविष्य की सबसे बड़ी जरूरत है।
वही प्रमुख ने कहा कि योजना से सम्बंधित जानकारी पंचायत सचिव,रोजगार सेवक नही देते।जिसके बाद केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिय।साथ कि कार्यशाला में उपस्थित पंचायत सचिव,रोजगार सेवक को ऐसी गलती नही करे।जनाकारी प्रमुख को मिलना चाहिय।यह गलती आज से दूर होना चाहिय।
बाइट -- आनंद शेर खाने(केंद्रीय नोडल पदाधिकारी,जल शक्ति अभियान)
बाइट -- मीनाक्षी रानी गुड़िया(प्रमुख,बाघमारा)

Conclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.