ETV Bharat / state

BCCL Coal Mines Blasting: खौफ में कोलकर्मी और रैयत, थर्राते और डोलते मकान में रहने को मजबूर!

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 5:48 PM IST

worker and ryot live in fear due to blasting by BCCL in coal mines in Dhanbad
डिजाइन इमेज

धनबाद में कोयला खदान में ब्लास्टिंग के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इन धमाकों से थर्राते बीसीसीएल क्वार्टर और रैयतों के मकान कब धराशाही हो जाये, यह किसी को मालूम नहीं है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल के खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान हैं. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग कराये जाने से हर दिन घरों में दरारें आ रही हैं. डर के साये में कोलकर्मी और रैयत जीने मजबूर हैं.

इसे भी पढे़ं- Dhanbad News: बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगी घरें, गुस्साए लोगों ने परियोजना का काम कराया बंद

धनबाद में बीसीसीएल रैयतों के साथ अपने कोलकर्मियों को भी सुरक्षित पुनर्वास कराने को लेकर गंभीर नहीं है. झरिया बीसीसीएल पूर्वी एरिया भौरा के 12 क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वार्टर और रैयतों द्वारा बनाया गया घर हैवी ब्लास्टिंग से पूरी तरह से जर्जर अवस्था में आ चुका है. इन जर्जर क्वाटरों में आए दिन प्लास्टर उतर रहे है, धमाकों से हर दिन दरारें बढ़ती जा रही है. यहा साफ दिखाई दे रहा है कि कहीं जमीन में दरारें पड़ गयी हैं तो कहीं दीवारें फट गयी हैं. कुछ बीसीसीएल कर्मचारी तो अपने पैसों से क्वार्टर की मरम्मत का काम करवा कर रहने को मजबूर हैं. डर के साये में हर दिन जान जोखिम में डालकर ये सभी लोग यहां रहने को मजबूर हैं. बीसीसीएल द्वारा ना इनकी सुध ली जा रही है और ना ही इन लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराया जा रहा है.

बीसीसीएल कर्मियों ने बताया कि यहां 50 क्वार्टर है और बाकी रैयत लोग रह रहे हैं. हम सभी डर और मौत के साये मे रहने को मजबूर हैं. बीसीसीएल कर्मचारियों का कहना कि बीसीसीएल कंपनी हमसे समय पर क्वार्टर का किराया भी लेती है लेकिन कर्मचारियों को सुरक्षित क्वार्टर की सुविधा अब तक नहीं दे पा रही है. बीसीसीएल कर्मचारियों ने आलाधिकारियों से मांग की है कि जर्जर क्वाटरों की सुध ली जाए. लेकिन बार बार कहने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे है.

वहीं रैयतो का कहना है कि बीसीसीएल महाप्रबंधक और आउटसोर्सिंग कंपनी हम लोगों को बिना विस्थापन किए ही देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करवा रही है. जिस कारण हम लोगो की घरों में बड़ी दरारें पड़ रही है, जिससे मकान ढहने का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी तरीके से प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग कर रही है और काम बंद करने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनका कहना है कि बीसीसीएल कर्मचारी और रैयत गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं पर कोई सुनने वाला नहीं. ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा होता है उसकी जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन और देव प्रभा आउटसोर्सिंग की होगी.

Last Updated :Jun 9, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.