ETV Bharat / state

धनबादः ठगी का शिकार हुई महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मौत के लिए आरोपी को ठहराया जिम्मेदार

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:41 AM IST

धनबाद में ठगी का शिकार हुई झरिया के चौथाई कुल्ली की 32 वर्षीय महिला ममता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से महिला का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें गहना हड़पने वाली महिला को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

woman of Jharia  hanged due to cheating
धनबाद में महिला ने की खुदकुशी

धनबादः ठगी का शिकार हुई झरिया के चौथाई कुल्ली की 32 वर्षीय महिला ममता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. पुलिस को महिला का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने एक महिला पर जिउतिया समेत सोने के अन्य गहने हड़पने का आरोप लगाया है. महिला ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसी को जिम्मेदार ठहराया है.

woman of jharia
फाइल फोटो

महिला के बच्चों ने बताया कि उसके पिता कहीं दूसरी जगह थे. सुबह उनकी मां ममता देवी का दरवाजा बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो दरवाजे को धक्का दिया गया. इसके बाद दरवाजा खुल गया. यहां उनकी मां फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और पिता मुकेश को फोन पर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला ने सुसाइड नोट में यह लिखा

महिला के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं ममता देवी परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही हूं. मेरे मामा ने गहने रखने के लिए दिए थे. इसे मैंने एक महिला को दे दिए थे, अब वह गहने नहीं लौटा रही है. दूसरे संप्रदाय की इस महिला ने मेरा भाई से 70 हजार रुपये ले रखे हैं. उसके भी पैसे नहीं लौटा रही है. इधर गहने हमको लौटाने हैं. मेरे पति से भी पैसे ले लिए हैं. महिला के दो नाम हैं. इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है. अगर वह महिला सब गहने दे देती तो हम खुदकुशी नहीं करते. मेरी खुदकुशी के लिए जिम्मेदार वही महिला ही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: कोलियरी में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

शादी में पहनने के लिए मांगे थे गहने

महिला के बेटे रोहित और राहुल ने बताया कि दो नाम की एक महिला घर पर काम करने आती थीं. एक दिन उसने मम्मी से कहा कि हमें शादी में जाना है, तुम अपने गहने दे दो. हम शादी से वापस आकर गहने लौटा देंगे लेकिन पिछले एक महीने से वह महिला गहने नही लौटा रही थी. इसलिए मम्मी परेशान थी.

जिउतिया पर महिलाएं पहनती हैं गहने

6 दिन बाद 10 तारीख को जिउतिया पर्व है, जिस पर माताएं अपने बच्चों की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. इस दिन पूजा के दौरान सोने से बनी जिउतिया अपने गले में धारण करती हैं. जिउतिया समेत गहने नहीं मिलने के कारण महिला परेशान चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.