ETV Bharat / state

धनबादः घर की दीवार गिरने से मलबे में दबी महिला, हालत नाजुक

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 11:46 AM IST

woman-injured-by-falling-house-wall-in-dhanbad
मलबे में दबी महिला

धनबाद में अग्नि प्रभावित और भू-धंसान इलाके में लोगों की जिंदगी दांव पर है. ताजा मामला घनुडीह इलाके के पेट्रोल पंप के पीछे मल्लाह बस्ती में घर की दीवार धंसने से एक महिला दब गई. अस्पताल में जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

धनबादः अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों की जिंदगी अब दांव पर लग चुकी है. एक बार फिर इलाके में भू-धंसान की घटना हुई है. ताजा मामला घनुडीह इलाके के पेट्रोल पंप के पीछे मल्लाह बस्ती की है. जहां अचानक जोरदार आवाज के साथ घर की दीवार ध्वस्त हो गई. मलबे में सूरज निषाद की पत्नी मालती देवी दब गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रशासन को बार-बार बताने के बाद भी इसको लेकर अब तक ना ही संज्ञान ले रही और ना ही कोई कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस घटना के बाद लोगों में प्रशासन और बीसीसीएल के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE: यहां मौत के साए में जीते हैं 52 परिवार, प्रशासन कर रहा है नजर अंदाज

पहले भी हालात से कराया था आगाह
ईटीवी भारत ने अप्रैल 2020 में प्रशासन को इस स्थान के हालात से अवगत कराया था. लोग किस कदर डर के साए में जी रहे हैं. लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है. जिसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर सामने है. इलाके में 52 परिवार गुजर बसर करते हैं, जो भू-धंसान के डर से हर रोज मौत के साए में जी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.