ETV Bharat / state

धनबाद में पत्नी ने पति को घर में बांधकर की पिटाई, लगाया इलेक्ट्रिक शॉक

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 4:01 PM IST

धनबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Wife beat up her husband in Dhanbad
धनबाद में पत्नी ने पति को घर में बांधकर की पिटाई

धनबाद: अक्सर आपने पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की शिकायत सुनी होगी, लेकिन धनबाद में पत्नी द्वारा पति के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. जानकारी के अनुसार कतरास थाना अंतर्गत कोल डंप कॉलोनी निवासी इंद्रजीत को उसके घर से घायल अवस्था में प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. काफी देर इलाज चलने के बाद उसकी हालत में सुधार आया.

देखें पूरी खबर

पति के साथ बुरा बर्ताव

होश में आने के बाद पीड़ित ने जो बात बताया कि वह अपने आप में स्तब्ध कर देने वाला वाकया था. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे पिछले छह दिनों से घर में तार से बांधकर रखा था. इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी ने मारपीट की. उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया. इस पूरी घटना का कारण पीड़ित पति ने अपनी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबबंध होना बताया.

ये भी पढ़ें-बोकारोः कार पार्किंग को लेकर दो दुकानदारों के बीच मारपीट, एक पक्ष ने कराया मुकदमा दर्ज


पति को तार से बांधकर रखने की बात पत्नी ने स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसे बांधकर रखा गया था. उसने यह भी बताया कि पति घर चलाने के लिए उसे खर्च नहीं देता है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.