ETV Bharat / state

धनबादः अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:44 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:57 AM IST

हंगामा
हंगामा

धनबाद में झरिया के आरएस मेमोरियल सेवा सदन में प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

धनबादः झरिया के आरएस मेमोरियल सेवा सदन में एक गर्भवती महिला की प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

नवजात की मौत पर हंगामा

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. सेवा सदन के चिकित्सक डॉ एसपी सिंह ने लापरवाही बरते जाने की बात से इंकार किया है. परिजनों का कहना है कि डिलेवरी के लिए यहां लाकर भर्ती कराया था, लेकिन डिलेवरी के दौरान किसी तरह की जानकारी डॉक्टर द्वारा नहीं दी गई.

यह भी पढ़ेंः नक्सलियों से खिलाफ "साइ ऑप्स" बना नया हथियार, स्थानीय भाषा के पोस्टर में दिखेगा नक्सलवाद का काला चेहरा

काफी देर बाद डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत होने की बात बताई गई. डॉक्टर का कहना है कि मरीज को डिलेवरी के लिए पहले घर में प्रयास किया गया.

जिसके कारण उसकी स्थिति पहले से ही खराब थी. बच्चे को किसी तरह सीजर करके निकाला गया है. महिला का नाम आरती देवी है. पति का नाम बलराम सिंह है जो बलियापुर के रहने वाले हैं.

Last Updated :Jan 22, 2021, 1:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.