ETV Bharat / state

अवैध कोयला कारोबार को लेकर भिड़े दो पक्ष, थाना का घेराव कर किया बवाल

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 6:52 PM IST

Two sides clashed over illegal coal business in dhanbad
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

धनबाद के बाघमारा में रविवार को दो पक्षों के बीच अवैध कोयला कारोबार को लेकर मारपीट हो गई. इस वारदात में 4 लोग घायल हो गए. मधुबन पुलिस ने मारपीट में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद दोनों पक्ष ने थाना का घेराव कर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

धनबादः बाघमारा में कोयला में वर्चस्व को लेकर आए दिन हिंसक झड़प की घटनाएं होती रहती हैं. इसी कड़ी में रविवार को दो पक्ष अवैध कोयला कारोबार को लेकर आपस मे भिड़ गए, जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए. मधुबन पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इस दौरान दोनों पक्षों ने थाना का घेराव कर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

छावनी में तब्दील हुआ थाना

इस प्रदर्शन में पूरा मधुबन थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. आधा दर्जन थाना के पुलिस, जिला पुलिस बल बाघमारा सीओ राजेश कुमार, महुदा इंसपेक्टर प्यारेलाल राम, कतरास इंस्पेक्टर सुनील सिंह मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश करते रहे. काफी जदोजहद के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. मामला मोटरसाइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई करने वाले से अवैध भट्टा में कोयला गिराने को लेकर है. अवैध कोयला ढुलाई करने वाले अन्य पक्ष को कोयला देना चाहते थे, वहीं दूसरा पक्ष इसे मना करते हुए खुद के अवैध कोयला भट्टा में कोयला गिराने का दबाव बनाए हुए था. इसी कहा सुनी में मारपीट हो गया और मारपीट में एक पक्ष के वीरेन गोप सहित दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. इस दौरान एक बाइक को आग लगा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य में विरोध जारी, हजारों की संख्या में डोरंडा के उर्स मैदान में जुटे लोग

कोयले को लेकर मारपीट

इस मारपीट के बाद मौके पर पुलिस ने मामले का पड़ताल किया. एक पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. दूसरे पक्ष के जेएमएम नेता कारू यादव, कोंग्रेस नेता शेख गुड़ु के लोग विधायक ढुलू महतो के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. घायल वीरेन ने कहा कि कोयला गिराने को लेकर मारपीट किया गया है. सीओ ने कहा कि दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की सूचना के बाद वे लोग पहुंचे हैं. दोषियों पर कारवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध कोयला को लेकर दो पक्ष आपस मे मारपीट किया था. दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिये भेज कर कार्रवाई की जा रही है. अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी लगातार किया जाता है.

Intro:स्लग --अवैध कोयला कारोबार को लेकर भिड़े दो पक्ष, थाना का घेराव, जमकर काटा बवाल
एंकर -- बाघमारा कोयलांचल में कोयला में वर्चस्व को लेकर आये दिन हिंसक झड़प की घटनाएं होती रहती है। इसी कड़ी में रविवार को दो पक्ष अवेध कोयला कारोबार को लेकर आपस मे भिड़ गए।जिसमे दोनो तरफ से चार लोग घायल हो गए।मधुबन पुलिस ने सभी को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। दोनो पक्ष थाना का घेराव कर कारवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।दोनो पक्ष जमकर बवाल काटा।पूरा मधुबन थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।आधा दर्जन थाना के पुलिस, जिला पुलिस बल बाघमारा सीओ राजेश कुमार,महुदा इंसपेक्टर प्यारेलाल राम,कतरास इंस्पेक्टर सुनील सिंह मौके पर पहुच स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश करते रहे।काफी जदोजहद के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।मामला मोटरसाइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई करने वाले से अवैध भट्टा में कोयला गिराने को लेकर किया गया।अवैध कोयला ढुलाई करने वाले अन्य पक्ष को कोयला देना चाहते थे।तो दूसरा पक्ष इसको मना करते हुए खुद के अवैध कोयला भट्टा में कोयला गिराने का दबाव बनाए हुए था।इसी कहा सुनी में मारपीट हो गया।मारपीट में एक पक्ष के वीरेन गोप सहित दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गया।एक बाइक को आग लगा दिया गया।पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने का काम किये।एक पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन दियागया है।जबकि दूसरे पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।वही दूसरे पक्ष के जेएमएम नेता कारू यादब,कोंग्रेश नेता शेख गुड़ु के लोग विधायक ढुलू महतो के खिलाफ नारे बाजी करते रहे।


Body:घायल वीरेन ने कहा कि कोयला गिराने को लेकर मारपीट किया गया है।पुलिस कारवाई करे।वही सीओ ने कहा कि दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प की सूचना के बाद पहुचे है।घटना की जानकारी लिया जा रहा है।दोषी लोगो पर कारवाई किया जाएगा।थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध कोयला को लेकर दो पक्ष आपस मे मारपीट किया था।दोनो तरफ से चार लोग घायल हुआ है।सभी को इलाज के लिये भेज कर अधतेर कार्रवाई किया जा रहा है।अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी लगातार किया जाता है।अवैध कोयला कारोबार को नही चलने दिया जाएगा।
बाइट -- वीरेन गोप(घायल पहला पक्ष)
बाइट -- राजेश कुमार(सीओ,बाघमारा)
बाइट -- जनार्दन राम(मधुबन थाना प्रभारी)


Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.