ETV Bharat / state

धनबाद में चोरों का तांडव, पहले चोरी की फिर सामानों में लगा दी आग

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:44 PM IST

धनबाद के बाघमारा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में रखे कीमती सामानों और नगद की चोरी के बाद बाकी बचे समानों में आग लगा दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Thieves stolen gold and silver jewellery in Dhanbad
धनबाद में चोरों ने सोने और चांदी के आभूषण की चोरी की

धनबाद: बाघमारा ईस्ट कतरास 20 पटिया में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे कीमती सामानों नगद की चोरी के बाद समानों में आग लगा दी, इससे की सारा सामान जलकर राख हो गया. घर की मालकिन रोहणी देवी किसी शादी समारोह में गई हुई थी. इसका फायदा चोरों ने उठाया. सुबह घर आने पर घर के मालिक ने जब दरवाजा खोला तो सभी समानों को जला हुआ पाया. टीवी, पंखा, अनाज सभी को जला दिया गया. कच्चे मकान में रहने वाली रोहणी इस घटना से काफी दुखी है. बीते एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक की चोरी कतरास थाना क्षेत्र में हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: वनरक्षियों ने बताया नक्सलियों के तांडव की वजह, कहा- दो दिनों में जगह खाली करने की दी है धमकी

सभी मामलों में चोरी की शिकायत पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक वह शिकायतें केवल कागजों में सिमटकर फाइलों में बंद हो गई हैं. पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. हाल ही के दिनों में घर तो घर एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया गया था. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बाद भी अब तक कोई अपराधी पकड़ में नहीं आया है. कोरोना काल मे पुलिस केवल बाइक चेकिंग और मास्क चेकिंग में जुटी है. रात का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटना को बड़े आराम से अंजाम देते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.