ETV Bharat / state

धनबाद में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 50 हजार के सामान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 12:49 PM IST

धनबाद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार चोरों ने किसी घर को नहीं बल्कि मंदिर को निशाना बनाया. जहां से लगभग 50 हजार का सामान चोर उड़ा ले गए. Hanuman temple of Dhanbad

Thieves targeted Hanuman temple in Dhanbad
धनबाद में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

जानकारी देते मंदिर के पुजारी शालिग्राम तिवारी

धनबाद: गुरुवार (12 अक्टूबर) की रात चोरों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए. मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति, मुकुट समेत दान पेटी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए. सुबह होने के बाद मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुजारी ने पुलिस व अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, पौराणिक मूर्ति सहित नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड स्थित हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. बीती रात हजारों रुपये के सामान चोर लेकर फरार हो गए. सुबह पांच बजे पूजा करने के लिए आए मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी पुलिस और स्थानीय लोगों को दी.

40 से 50 हजार के समान चुरा लिए: हनुमान मंदिर के पुजारी शालिग्राम तिवारी ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब वह मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था. मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर लगे छतरी, मुकुट, चार कंगन, दान पेटी और राधा कृष्ण की चांदी की प्रतिमा गायब थी. मंदिर के पुजारी ने घटना की जानकारी बैंक मोड़ थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों को दी. वहीं पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है. जहां से चोरों ने लगभग 40 से 50 हजार के समान चुरा लिए.

स्थानीय दिलीप सिंह ने क्या कहा: वहीं स्थानीय दिलीप सिंह ने बताया कि रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखें दान पेटी चांदी की छतरी मुकुट के साथ-साथ अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं. यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.