ETV Bharat / state

धनबाद में बुजुर्ग महिला के घर में चोरी, 45 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात गायब

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:05 PM IST

धनबाद के बरोरा थाना अंतर्गत लेढीडूमर बस्ती में रहने वाली बसंती देवी को घर में अकेला देख चोरों ने मौके का फायदा उठाया और घर से रुपए, जेवरात संग जमीन के पेपर लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों की तलाश कर रही है.

theft in ledhidumar basti in dhanbad
बुजुर्ग महिला को अकेला देख चोरी की घटना को दिया अंजाम, ले उड़े नकद, जेवरात संग जमीन के पेपर

धनबाद: बरोरा थाना अंतर्गत लेढीडूमर बस्ती की रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला को घर में अकेला देख चोरों ने घर में रखे 45 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के जेवरात सहित जमीन के कागजात लेकर फरार हुए. फिलहाल, घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है और चोरों की तलाश कर रही है.

मामले में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बसंती देवी घर में अकेले रहती है उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता है और छोटा बेटा डालटनगंज में किसी बैंक में कार्यरत है. लॉकडाउन की वजह से उनका बड़ा बेटा विनय कुमार सिंह अपने गांव में ही था. दो दिन पहले अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था. घर में चोरी की वारदात की खबर पाकर वह शुक्रवार की सुबह ही घर पर आया और घर के एक-एक सामान की जांच की तो पता चला अलमारी में रखे हुए 45 हजार रुपए, सोने का चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के कंगन, सोने की अंगुठी 6 पिस, सोने के नेकलेश का पूरा सेट और जमीन के कागजात के साथ कई प्रकार के सर्टिफिकेट भी गायब हैं.

पढ़ें:धनबाद: एक रात में दर्जनों दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात

इसके बाद बसंती देवी ने बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि वह रात में खाना खाने के बाद घर के सभी दरवाजे पर ताला लगाकर छत पर सोने चली गई थी सभी ताले की चाभी तकिये के नीचे रख कर सोई थी. अचानक सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घर के लगभग सभी दरवाजे खुले हुए हैं और तीन रूम में रखा अलमीरा भी खुला हुआ है. हर रूम का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, जिसके बाद बसंती देवी ने शोर मचाया. शोरगुल सुनते ही आसपास के कई लोग उनके घर पहुंचे, जिसमें यह सूचना मिली कि आसपास के जगहों पर एक सूटकेस और कुछ कपड़े गांव के बाहर एक पुरानी पुल के पास फेंका हुआ है. बसंती देवी की लिखित शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.