ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, कोचिंग सेंटर में घुसकर की तोड़फोड़

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:32 AM IST

धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने आक्रोशित होकर जमकर उत्पात मचाया. समर्थकों का मानना है कि ढुल्लू महतो को जितने वोट से विजयी होना चाहिए उतना वोट उन्हें नहीं मिल पाया. इसे लेकर उन्होंने कोचिंग संस्थानों में घुसकर तोड़फोड़ की.

Supporters of MLA Dhullu Mahato vandalized coaching center in dhanbad
ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को पूर्ण जनादेश दिया है. चुनाव में बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने भी बहुत छोटे अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को हराया है. इसे लेकर विधायक के समर्थकों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि ढुल्लू महतो के जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन जितने वोटों से उनकी जीत हुई है वो कम है.

देखें पूरी खबर

विधायक समर्थकों ने आक्रोशित होकर कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने छाताबाद 5 नंबर में संचालित झारखंड कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ की उसके अलावे भी वहां पर पानी कनेक्शन वाले पाइप को भी तोड़ दिया. समर्थकों ने राजू भुइयां के कोचिंग सेंटर में भी घुसकर उत्पात मचाया.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद: रिफाइन तेल से भरी ट्रक में लगी आग, चंद मिनट में जलकर खाक हुआ वाहन

मामले की सूचना मिलने पर जलेश्वर महतो कतरास थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस से हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि जनता ने ढुल्लू महतो को विधायक बनाने का काम किया है, विधायक का काम विकास कार्य करना है, चुनाव में हार-जीत होते रहता है. उन्होंने कहा कि विधायक के समर्थक गुंडागर्दी करने पर उतर गए हैं, अगर इसपर लगाम नहीं लगाया गया तो इसके खिलाफ सड़क पर उतरा जाएगा.

Intro:स्लग -- जलेश्वर समर्थक के कोचिंग सेंटर में विधायक ढूलु समर्थकों ने किया हमला तोड़ फोड़
एंकर -- झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण जनादेश जनता ने दे दिया है।बाघमारा में भाजपा विधायक ढूलु महतो बहुत छोटे अंतर से जलेश्वर महतो कॉग्रेश प्रत्याशी से जीत दर्ज किया है।जिससे विधायक समर्थकों में काफी आक्रोश है।विधायक समर्थक अपने विधायक के जीत के लिये जी तोड़ मेहनत किया था।लेकिन उस मेहनत के अनुरूप अपने नेता को वोट नही दिलवा सका।इसी कड़ी में कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद 5 नंबर में संचालित झारखंड कोचिंग सेंटर ,बगल के बबलू मोदक  के पानी कनेक्शन पाइप को तोड़ दिया तथा राजू भुइया के संचालित एक कोचिंग सेंटर में विधायक ढूलु महतो समर्थकों ने जमकर उत्पाद मचाया।कोचिंग सेंटर में तोड़ फोड़ दिया।कोचिंग सेंटर के कुर्सी बेंच डेस्क को उठाकर विधायक समर्थक लेकर साथ चले गए। मामले की सूचना मिलने पर जलेश्वर महतो कतरास थाना पहुच गए।हमलवारों की गिरफ्तार करने की मांग कतरास थाना से किये।Body:वही इस मामले जलेश्वर महतो ने कहा कि जनता ने विधायक बनाने का काम किया।विधायक का काम विकास कार्य करना है।चुनाव में हार जीत होता रहता है।लेकिन विधायक के समर्थक गुंडागर्दी करने पर उतर गए है।अगर यह होगा तो सड़क पर उतरने का काम करेंगे।कोचिंग सेंटर संचालक ने कहा कि चुनाव में कॉग्रेश प्रत्याशी का समर्थन वह किये थे।जिसके बदला विधायक समर्थक ले रहे है।कोचिंग सेंटर में तोड़ फोड़ विधायक समर्थक किया।सेंटर से बेंच डेस्क कुर्सी ले गया।
बाइट -- जलेश्वर महतो(कॉग्रेश नेता सह पुर्व मंत्री झारखंड सरकार)
बाइट -- विनोद सिंह(कोचिंग सेंटर संचालक)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.