ETV Bharat / state

बाघमारा से JDU उम्मीदवार सुभाष राय ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जीतने पर ढुल्लू महतो पर करेंगे कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:39 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दलबदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में बाघमारा के सुभाष राय ने पहले आजसू से झाविमो का रुख किया, इसके बाद टिकट नहीं मिलने पर अब जदयू में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया था, लेकिन किसी और को प्रत्याशी बना दिया गया.

सुभाष यादव, जदयू प्रत्याशी

धनबादः झारखंड में चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बाघमारा के सुभाष राय पहले आजसू से पाला बदलते हुए झारखंड विकास मोर्चा में गए, लेकिन बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा से अपने पुराने कार्यकर्ता संतोष महतो पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया. इसके बाद सुभाष राय ने पार्टी छोड़ जदयू का दामन थामा लिया है. जदयू ने बाघमारा से सुभाष राय को अपना प्रत्याशी बनाया है.

देखें पूरी खबर

जदयू से टिकट मिलने के बाद सुभाष राय ने बाघमारा से टिकट देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें बाघमारा से प्रत्याशी बनाया उसपर वह खरा उतरेंगे. सुभाष राय ने कहा कि बाघमारा को विधायक ढुल्लू महतो के आतंक से मुक्त कराने का काम भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- पलामू में बीच बाजार BJP नेता सहित दो लोगों की हत्या, नक्सलियों ने AK 47 से भूना

सुभाष राय ने कहा कि आजसू पार्टी में रहकर ढुल्लू महतो पर कार्रवाई करना संभव नहीं था. पार्टी साथ नहीं दे रही थी. बाबूलाल मरांडी के साफ छवि के बारे में सुनकर झारखंड विकास मोर्चा शामिल हुए थे, लेकिन बाबूलाल मरांडी बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और निकले. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने टिकट का भरोसा दिया था, लेकिन उन्होंने धोखा देने का काम किया है. जिसके बाद जदयू ने भरोसा कर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

Intro:स्लग -- विधायक के आतंक से बाघमारा को करायेंगे मुक्त -- सुभाष राय
एंकर -- झारखंड में चुनाव घोषणा होने के साथ ही नेताओ का पाला बदलने का सिलसिला जारी है।चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेताओ का पार्टी द्वारा टिकट कटने के बाद दूसरे पार्टी से टिकट कन्फर्म कर रहे है।इसी कड़ी में बाघमारा के सुभाष राय पहले आजसू से पाला बदल झारखंड विकास मोर्चा गए।लेकिन बाबूलाल मरांडी बाघमारा से टिकट अपने पुराने कार्यकर्ता संतोष महतो को दे दिया।झारखंड विकास मोर्चा के बाद जदयू का दामन सुभाष राय ने थामा।जदयू ने बाघमारा से सुभाष राय को अपना प्रत्याशी बनाया।कुछ युवकों ने अन्य पार्टी को छोड़ जदयू में शामिल हुए।शामिल होने वाले युवकों को सुभाष राय ने माला पहनाकर स्वागत किया।टिकट मिलने के बाद सुभाष राय अपने श्यामडीह कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।Body:प्रेसवार्ता में जंदयू नेता ने टिकट बाघमारा से देने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष का धन्यवाद किया।जिस विश्वास के साथ पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें बाघमारा से प्रत्याशी बनाया उसपर खरा उतरने का भरोषा दिया।प्रेसवार्ता में सुभाष राय ने कहा कि बाघमारा को विधायक ढूलु महतो के आतंक से मुक्त कराने का काम करेंगे।आजसू पार्टी में रहकर यह सम्भव नही था।पार्टी साथ नही दे रहा था बाबूलाल मरांडी के साफ छवि के बारे में सुनकर झारखंड विकास मोर्चा शामिल हुए थे।लेकिन बाबूलाल मरांडी बाहर से कुछ और अंदर से कुछ ओर निकले।बाबूलाल मरांडी ने टिकट का भरोषा दिया था लेकिन उन्होंने धोखा देने का काम किये।जिसके बाद जदयू ने भरोषा कर उन्हें प्रत्याशी बनाया है।सुभाष राय ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि बाघमारा को ढूलु महतो के आतंक भय से मुक्त कराकर शांति व्यवस्था कायम करायेंगे।बेरोजगारी को दूर करने का काम करेंगे।आउटसोर्सिंग में महिलाओं को 20 प्रतिशत नियोजन देंगे।हाई पावर कमिटी के वेतन सभी को दिलायेंगे।शराब बंदी,नीतीश मॉडल झारखंड में स्थापित हो इसके लिये काम करेंगे।

बाइट -- सुभाष राय(जदयू प्रत्यासी बाघमारा)
Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.