ETV Bharat / state

धनबाद जज मौत मामलाः सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, शिकंजे में 17 संदिग्ध

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 10:06 PM IST

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में एसआईटी की टीम जांच में जुटी है. इसके साथ ही महकमे में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर रही है. जिसमें पाथरडीह थाना प्रभारी ने ऑटो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब करने, एक सब-इंस्पेक्टर को सीसीटीवी फुटेज वायरल करने के आरोप में एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.

sub-inspector-suspended-for-making-cctv-footage-viral-in-dhanbad-judge-death-case
सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में एसआईटी की टीम पिछले तीन दिन से जांच में जुटी है. ऑटो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले पाथरडीह थाना प्रभारी और सीसीसीटी फुटेज वायरल करने वाले सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई रविवार को धनबाद एसएसपी ने की है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामलाः गुत्थी सुलझाने में जुटी SIT, शहर के ऑटो के जांचे जा रहे कागजात


एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना थाना क्षेत्रों में 243 संदिग्धों को पकड़ा, जिससे पूछताछ की गई. इसमें 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के ऊपर अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि 53 होटलों में छापेमारी कर जांच-पड़ताल की गई है. इसके साथ ही 250 ऑटो के कागजात की जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि बड़े अपराधियों और जेल में बंद कैदियों से भी पूछताछ की गई है.

जानकारी देते एसएसपी

ऑटो मालिक से पुलिस कर रही है पूछताछ
जिस ऑटो से जज को टक्कर मारा गया, उस ऑटो का मालिक घटना के दिन से फरार था. धनबाद पुलिस ऑटो मालिक रामदेव लोहार को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. शनिवार को दिनभर जगह-जगह छापेमारी की और देर रात ऑटो मालिक रामदेव लोहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रामदेव लोहार से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अहम सुराग मिल सके.

रिमांड पर लेकर ऑटो चालक से पूछताछ

पुलिस ने टक्कर मारने वाले ऑटो चालक और उस ऑटो में सवार यात्री को गिरफ्तार किया था, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सदर अस्पताल की भी पुलिस जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि जख्मी जज को सबसे पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल ही पहुंचाया गया था, पर डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती नहीं किया था. इसके बाद जज उत्तम आनंद को एसएनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.