ETV Bharat / state

धनबादः अपनी मांगों को लेकर सफाई मजदूरों की हड़ताल जारी, आमरण अनशन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:38 PM IST

धनबाद रेल मंडल के गोमो स्टेशन परिसर में 53 सफाई मजदूर विगत 12 जुलाई से हड़ताल पर हैं. मजदूरों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों ने अब तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सफाई मजदूरों की हड़ताल
सफाई मजदूरों की हड़ताल

धनबादः रेलमंडल अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन परिसर में खगौल के लोको लेवर को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में 10 वर्षों से कार्य कर रहे 53 मजदूर विगत 12 जुलाई से हड़ताल पर चले गए हैं. मजदूरों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर रेल प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध करते हुए कहा कि मजदूरों को 240 रुपये की दर से मासिक वेतन 7,200 रुपये मिलता है.

उन लोगों ने कहा कि को सरकारी दर पर न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है. इधर सीनियर डीएमई द्वारा ठेकेदार को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें मात्र 31 मजदूरों से साफ-सफाई कराने का जिक्र है. अगर ऐसा हो जाता है तो 22 सफाई मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उतपन्न हो जाएगी. साथ ही उन लोगों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे स्टेशन परिसर के समक्ष अनिशिचतकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः सीबीएसई आज जारी करेगा दसवीं के परीक्षा परिणाम

सफाई मजदूरों ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया और हम सभी इस भयानक महामारी को नजरअंदाज करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी हम लोगों को सरकारी दर पर न्यूनतम वेतन नहीं मिलना कहां तक जायज है. इस मौके पर आसू राम, महावीर राम, हीरालाल हाड़ी, राजा हाड़ी, राजू हाड़ी, विक्रम, प्रदीप बांसफोड़, बीरू हाड़ी, जीतन हाड़ी, राजन राम, आनंद हाड़ी आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.