ETV Bharat / state

Dhanbad News: 97 फीसदी अंक के साथ शुभम बना डिस्ट्रिक टॉपर, परिवार में छाया खुशी का माहौल

author img

By

Published : May 24, 2023, 4:17 PM IST

मैट्रिक रिजल्ट में बलियापुर के शुभम रवानी ने 97 फीसदी अंक के साथ धनबाद जिले में टॉप किया है. उसके परफॉर्मेंस से परिवार के साथ ही पूरे जिले के लोग काफी खुश हैं.

Dhanbad district topper
Dhanbad district topper

टॉपर छात्र और उसके परिजन

धनबाद: जैक द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में बलियापुर के शुभम रवानी ने डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया है. वह 97% प्रतिशत अंक के साथ पूरे कोयलांचल धनबाद में टॉपर बना है. शुभम की सफलता कोयलांचल धनबाद में शोर मचा रही है. शुभम ने अपने परिवार वालों के साथ ही जिला का भी नाम रौशन किया है. उसके इस प्रदर्शन से सभी लोग खुश हैं और उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दुमका का छात्र सौरभ कुमार पाल झारखंड में सेकेंड टॉपर, कड़ी मेहनत और लगन से पायी सफलता

शुभम ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से अपने परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में इतिहास रच दिया है. शुभम ने 97% प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब हासिल किया है. इससे शुभम के घर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. शुभम ने बताया कि वह आगे पढ़ कर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहता है. शुभम की मानें तो उसकी सफलता का राज निरंतर पढ़ाई है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है.

परिवार में खुशी का माहौल: शुभम की मां अर्पिता गृहणी हैं. वहीं उसकी बहन एक निजी शोरूम में सुपरवाइजर का काम करती है. शुभम के पिता की मानें तो शुभम को किसी भी कीमत पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाएंगे. वहीं उसकी बहन ने बताया कि ड्यूटी में सहेलियों के द्वारा उन्हें रिजल्ट की जानकारी मिली, तबसे वह फुले नहीं समा रही है. परिवार के लोगों ने शुभम को मिठाई खिलाकर उसकी हौसला अफजाई की और उसे शुभकामनाएं भी दी. बहरहाल, शुभम की सफलता का शोर बलियापुर से लेकर पूरे जिले में हो रहा है. हर कोई बधाई के साथ-साथ उसे शुभकामना दे रहा है. सभी शुभम के आगे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.