ETV Bharat / state

यूपी चुनाव में उतरेगी सर्वजन सनातन पार्टी, बीजेपी को बताया बनिया की पार्टी

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:30 PM IST

धनबाद में सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में पार्टी के विस्तार और यूपी चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की गई.

sarvajan-sanatan-party-will-enter-field-of-up-elections
यूपी चुनाव के मैदान में उतरेगी सर्वजन सनातन पार्टी

धनबाद: सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इसके साथ ही झारखंड में पार्टी के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ेंःतीन जिलों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सौगात, चोरकारी पावर ग्रिड से अब बिना पॉवरकट के मिलेगी बिजली

बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग से हो गया है. आगामी यूपी चुनाव में पार्टी दमखम से मैदान में उतरेंगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने ब्राह्मण समाज को ठगा है. इसीलिए अब ब्राह्मण समाज को खुद नेतृत्व करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने ब्राह्मणों को ठगा और अब बीजेपी ठग रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यूपी में सुरक्षित सीट छोड़ सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि सर्वजन सनातन पार्टी सिर्फ ब्राह्मणों की पार्टी नहीं है, बल्कि सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी लोगों के साथ मिलकर पार्टी चलाएगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के 403 सीट हैं, जिसमें 67 सीट सुरक्षित है. इन सुरक्षित सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का विस्तार

शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सर्वजन सनातन पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में पार्टी की स्थिति अच्छी है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ यूपी विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.