ETV Bharat / state

Ruckus In Dhanbad Women Police Station: पति के बचाव में उतरी युवती, परिजनों पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:51 PM IST

प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने धनबाद महिला थाने में हंगामा किया. इस बीच पति के बचाव में उतरी युवती ने मायकेवालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

Ruckus In Dhanbad Women Police Station
धनबाद महिला थाने में हंगामा

धनबादः जिले में प्रेम विवाह के बाद मंगलवार को महिला थाना अखाड़े में तब्दील हो गया. महिला थाने में हंगामा हुआ, लड़की पक्ष के लोगों ने उसके प्रेमी (पति) पर जान मारने की धमकी देने और बहला फुसलाकर गहने हड़पने का आरोप लगाया तो लड़की अपने पति के बचाव में उतर आई. उसने मायकेवालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बमुश्किल मारपीट होने से रोका गया. फिलहाल पुलिस प्रेमिका के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-रांची के रास्ते बिहार में नशे का खेल, पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल गांजा

मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा का है. यहां के रहने वाले पूजा और आकाश का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पूजा के घर वाले राजी नहीं थे. इस पर 5 जनवरी को पूजा ने बिना घर वालों की मर्जी के आकाश से शादी कर ली. इस बात की जानकारी पूजा के परिजनों को लगी तो वे आगबबूला हो गए. पूजा के परिजनों ने कई आरोप लगाते हुए आकाश के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दे दी. पूजा के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि परिवार वालों की गैरहाजरी में आकाश पूजा को घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया. घर मे रखे 50 हजार के गहने और अन्य जरूरी कागजात भी लेकर चला गया.

देखें पूरी खबर
इधर परिजनों की थाने में शिकायत की जानकारी के बाद पूजा अपने पति और ससुराल के लोगों को लेकर महिला थाने पहुंच गई. महिला थाने में आकाश और पूजा को साथ देख कर पूजा के परिजन आक्रोशित हो गए और आकाश से मारपीट पर उतारू हो गए.आरोप है कि पूजा के परिजनों ने महिला थाना में जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने सख्ती की तो लोग शांत हुए. इस बीच पूजा भी पति के बचाव में उतर आए. उसने पुलिस से कहा उसका पति निर्दोष है. उसके मायके वाले जो आरोप लगा रहे हैं, वो गलत है.

पूजा ने कहा कि परिवार के लोग शादी पर राजी नहीं हैं, वे लोग आकाश के साथ रहने नहीं देना चाहते हैं. इसीलिए झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाना चाहते हैं. आकाश ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा कि पूजा के परिजन ही मेरे घर पर मुझे और मेरे परिवार के साथ मारपीट करने के लिए गुंडे भेजते हैं. वहीं महिला थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.