ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क जाम से लोगों को नहीं मिल रहा निजात, पूर्व महापौर ने गया पुल चौड़ीकरण को लेकर DC से की मुलाकात

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:30 PM IST

धनबाद से अन्य जगहों पर जाने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जो गया पुल से होकर गुजरती है. लेकिन इस पुल पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कोयलांचल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, जिससे निजात दिलाने को लेकर पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने उपायुक्त उमा शंकर सिंह से मुलाकात की.

धनबाद में सड़क जाम से लोगों को नहीं मिल रहा निजात
Road jam problem in Dhanbad

धनबाद: कोयलांचल से टाटा, पुरुलिया, रांची, बोकारो सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जो गया पुल से होकर गुजरती है, लेकिन गया पुल पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कोयलांचल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इसी जाम से निजात दिलाने और उसके चौड़ीकरण को लेकर पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर सात घंटे बहस के बाद यथास्थिति

चौड़ीकरण में लगभग 5 करोड़ की राशि होगी खर्च

पूर्व महापौर ने उपायुक्त से कहा कि गया पुल के चौड़ीकरण के लिए पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक ने एक साल पहले ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया है. चौड़ीकरण में लगभग 5 करोड़ की राशि की आवश्यकता है. अगर रेलवे को यह पैसा देकर रेलवे से ही काम लिया जाए तो, यह इस कार्य में आने वाले कई तरह की औपचारिकता से बचा जा सकता है, जिससे कम समय में अच्छा कार्य संपन्न हो सकता है. पूर्व महापौर ने उपायुक्त को सुझाव दिया कि नगर निगम की 15वें वित्त आयोग की राशि से रेलवे को फंड उपलब्ध उपलब्ध कराकर शीघ्र इस कार्य को शुरू कराया जा सकता है. धनबाद उपायुक्त ने पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल को आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को टॉप प्रायरिटी में रखकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.