ETV Bharat / state

अंबाला लुधियाना रेलखंड पर रीमॉडलिंग कार्य, धनबाद की ओर आने-जाने वाली ट्रेन का रूट बदला

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:55 PM IST

अंबाला रेल मंडल में अंबाला लुधियाना रेलखंड के दोराहा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य किया जाना है. इसके लिए रेलवे ने ट्रेन के रूट में बदलाव किया है.

Remodeling work on Ambala-Ludhiana railway section changed route of train going towards Dhanbad
अंबाला लुधियाना रेलखंड पर रीमॉडलिंग कार्य

धनबादः अंबाला रेल मंडल में अंबाला लुधियाना रेलखंड के दोराहा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए धनबाद रेल मंडल से चलने वाली एवं गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. इस काम के लिए टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन के रूट प्रभावित रहेंगे.


ये भी पढ़ें-जेएमएम महाधिवेशन में शिबू सोरेन की बहू को नहीं मिली पहली पंक्ति में जगह, सीता सोरेन बोलीं- यह समझने की बात है

इन ट्रेन के मार्ग में बदलाव

  • 18103 टाटानगर- अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 22.12.2021 को वाया चंडीगढ़- सनहवाल चलाया जाएगा.

  • 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.12.2021 को वाया धुरी जंक्शन- राजपुरा जंक्शन चलाया जाएगा.

  • 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.12.2021 को वाया धुरी जंक्शन-राजपुरा जंक्शन चलाया जाएगा.

इन ट्रेन का रूट छोटा किया गया

धनबाद रेलवे कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के दोराहा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते दो और ट्रेन प्रभावित हुई हैं. यातायात व्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने निर्देशित तारीख में दो ट्रेन का रूट छोटा कर दिया है. इससे लुधियाना से धनबाद और धनबाद से लुधियाना की ओर जाने वाले यात्रियों का शेड्यूल प्रभावित होने की संभावना है.

  • 13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 21.12.2021 को सहारनपुर तक जाएगी.
  • आंशिक प्रस्थान में बदलाव


    13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 23.12.2021 को सहारनपुर से चलेगी.

आम लोगों को होगी परेशानी

लुधियाना धनबाद रेल मार्ग की ट्रेन के मार्ग में बदलाव और कई ट्रेन के रूट को छोटा करने आदि से आम लोगों को परेशानी होगी. इससे दोनों ओर के यात्रियों को अपने शेड्यूल पर फिर से विचार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.