ETV Bharat / state

Dhanbad Blast Case: तबाह होने से बचा गोमो, आरोपी के घर से बरामद विस्फोटक को किया गया डिफ्यूज

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:09 PM IST

recovered explosives were defused in dhanbad
विस्फोटक किया गया डिफ्यूज

धनबाद के तोपचाची में पिंटू वर्णवाल के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. जिसे जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया गया(recovered explosives were defused in dhanbad). सब्जी मार्केट में ब्लास्ट की घटना के बाद उसके घर की तलाशी ली गई थी. पुलिस का कहना है गनीमत रही कि ब्लास्ट घर के बाहर सब्जी मार्केट में हुआ. अगर यही ब्लास्ट घर में हुआ होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

विस्फोटक किया गया डिफ्यूज

धनबादः जिला के नक्सल प्रभावित इलाका तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची गोमो मार्ग पर सब्जी मार्केट में रविवार को हुए मोटरसाइकिल में विस्फोट मामले में आरोपी पिंटू वर्णवाल के घर से रांची जगुआर, तोपचाची व हरिहरपुर पुलिस ने छापेमारी कर 264 पीस पावर जिलेटिन बरामद किया था. बरामद पावर जिलेटिन को सोमवार को जब्त कर लिया गया था. जिसे आज सीआरपीएफ की टीम और तोपचांची पुलिस ने जंगल मे ले जाकर डिफ्यूज कर दिया(recovered explosives were defused in dhanbad) है. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव सी /154 बटालियन के जवान तोपचांची थाना सब इंस्पेक्टर अनिल विद्यार्थी, महावीर प्रधान व अखिलेश गुप्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Bombing in Dhanbad: धनबाद के तोपचांची में बम ब्लास्ट, सीएम के दौरे से पहले घटी वारदात

बता दें कि बाइक में विस्फोटक के धमाका में आरोपी पिंटू वर्णवाल समेत 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई थीं. जिसमें आरोपी सहित 4 को रांची रेफर कर दिया गया है. मामले में तोपचांची थाना में दो अलग अलग प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. रांची की जगुआर टीम ने सोमवार को आरोपी पिंटू के घर से 264 पावर जिलेटिन बरामद किया था. यह पावर जिलेटिन काफी शक्तिशाली था. जिसे आज डिफ्यूज कर दिया गया.

लोको बाजार में पिंटू का घर है. इस मोहल्ले की आबादी करीब डेढ़ हजार से ऊपर है. वही बगल में रेलवे का लोको बाजार और रेलवे का लोको शेड है. गनीमत रही कि बाइक में ब्लास्ट हुआ. वरना यह ब्लास्ट यदि पिंटू के घर मे रखे विस्फोटक में होता तो रेल नगरी गोमो में भारी तबाही मचने से इनकार नहीं किया जा सकता था. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पास पड़ोस के लोग भी हैरान हैं. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.



आरोपी पिंटू वर्णवाल के खिलाफ तोपचांची थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं विस्फोटक पदार्थ घर से मिलने के बाद पुलिस के द्वारा एक और मामला दर्ज किया गया है. विस्फोट और विस्फोटक बरामदगी दो अलग अलग मामले तोपचांची थाना में आरोपी पिंटू वर्णवाल के खिलाफ दर्ज किया गया है.

Last Updated :Jan 10, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.