Police Public clash in Dhanbad: मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, डीजे बजाने पर विवाद

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:13 PM IST

Police Public clash over idol immersion in Dhanbad

धनबाद में मूर्ति विसर्जन को लेकर मारपीट और पुलिस पर पथराव की घटना सामना आई है. सोमवार देर रात रात कालूबथान ओपी क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. डीजे बजाने को लेकर शुरू हुई बहस बाद में झड़प में तब्दील हो गयी. मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

देखें वीडियो

धनबाद,निरसाः धनबाद में मारपीट की घटना सामने आई है. सोमवार रात कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है उनपर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Police Jawan Assaulted in Bokaro: बोकारो में पुलिस के जवान से मारपीट, शिकंजे में 6 युवक

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. लोगों ने पुलिस के कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए, साथ ही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा, उसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए. इधर स्थानीय दैनिक अखबार के संवाददाता के साथ समाचार संकलन के दौरान ग्रामीणों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर निरसा और पंचेत पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले पर काबू पाया.

लाठीचार्ज से गुस्साए ग्रामीणः इस मामले को लेकर स्थानीय मुखिया राजीव मंडल ने बताया कि विसर्जन जुलूस में डीजे के साथ लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे. लेकिन कालूबाथान पुलिस मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे ग्रामीण भड़क गए. मुखिया का आरोप है कि पूरे प्रखंड में डीजे के साथ जुलूस निकला है, पुलिस को आपत्ति थी तो वो लोगों को समझाने के बजाय सीधे ग्रामीणों पर लाठियां भांज दीं. वहीं पुलिस पर पथराव और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ने के सवाल पर मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की तरफ से पथराव नहीं हुआ, पुलिस के लोग ही खुद अपनी गाड़ियों के शीशे तोड़कर ग्रामीणों पर आरोप मढ़ रही है.

धनबाद में मूर्ति विसर्जन को लेकर मारपीट की घटना को लेकर कालूबाथान ओपी प्रभारी मुकेश राउत ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्लब के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन को लेकर बोला जा रहा था पर वो रोजाना इसे टाल रहे थे. इस दौरान सोमवार रात जैसे ही सूचना मिली कि डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा है तो सूचना पाकर पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंचकर क्लब के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, उसी दौरान युवकों ने पुलिस पर पत्थर बरसा दिए और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए.

ओपी प्रभारी ने आगे कहा कि इसकी सूचना मिली तो वो वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी और मेरी गाड़ी पर भी पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर निरसा और पंचेत की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया. ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के सवाल पर ओपी प्रभारी मुकेश राउत ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है किसी तरह का लाठीचार्ज ग्रामीणों पर नहीं किया गया है. उनके साथ साथ पुलिस की टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद लोग भड़क गए और पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया.

Last Updated :Jan 31, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.